दरभंगा:जिले में बाढ़ की स्थिति स्थिर रहने के साथ ही क्षैतिक्ष रूप से पानी का प्रसार तेज हो रहा है. इससे दरभंगा के सदर, हायाघाट, हनुमाननगर, केवटी सहित 11 प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हो गए है. इन 11 प्रखंडो के 98 बाढ़ प्रभावित पंचायतों में 44 पूर्णतया एवं 54 अंशत प्रभावित पंचायत हैं, जिनमें 250 गांव पानी से घिर चुके हैं.
वहीं, जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में बाढ़ राहत कार्य तेजी से चल रहा है. इसके अंतर्गत नाव की व्यवस्था, पॉलिथीन शिट्स का वितरण, सामुदायिक रसोई का संचालन, पशु चारा का वितरण, आश्रय स्थलों पर प्रभावित समूहों का ठहराव एवं राहत सामग्री वितरण की जा रही है.
चलाया जा रहा सामुदायिक रसोई
वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि कुल 98 पंचायतों में 122 सामुदायिक रसोईयों का संचालन किया जा रहा है. जिसमें 31 हजार 43 व्यक्ति सुबह-शाम भोजन कर रहे हैं. इसके अलावा प्रभावित लोगों के बीच 950 फूड पैकेट्स का वितरण भी करवाया गया है. बाढ़ प्रभावित लोगों के आवागमन की सुविधा के लिए 224 निशुल्क नाव चलाये जा रहे हैं. बाढ़ प्रभावित 3 हजार 954 परिवारों को पॉलिथीन सीट उपलब्ध कराया गया है.
सामुदायिक रसोईयों का संचालन पॉलिथीन सीट का वितरण
वहीं, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि सदर प्रखंड में वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह निदेशक डीआरडीए अभिषेक रंजन एवं वरीय उप समाहर्त्ता ललित राही ने क्षेत्र का भ्रमण कर बचाव एवं राहत कार्य का जायजा लिया है. वहीं, केवटी प्रखंड के रसूलपूर गांव सहित विभिन्न क्षेत्रों में वरीय प्रभारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार एवं वरीय उप समाहर्त्ता गौरव शंकर के नेतृत्व में मेडिकल टीम एवं एनडीआरएफ की टीम के साथ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री वितरण किया गया और स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन करते हुए बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए भोजन, रहने आदि की व्यवस्था की गई है.