बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में दरभंगा के 2 लोगों की मौत, 6 घायल - सड़क दुर्घटना में दरभंगा निवासी की मौत

ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना स्थित यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसे में बिहार के दरभंगा निवासी अमित और सुरेश ठाकुर की मौत हो गई. वहीं 6 लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

Yamuna Expressway road accident
Yamuna Expressway road accident

By

Published : Jul 3, 2021, 12:50 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा/दरभंगा:राजधानी दिल्ली से सटेजेवर थाना स्थित यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) पर भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में बिहार के दरभंगा निवासी अमित और सुरेश ठाकुर की मौत हो गई. वहीं, मनोज कुमार शर्मा, सचिन कुमार, विजय कुमार, संजू शर्मा, प्रेम कुमार और चंदन घायल हो गए. सभी कार में सवार होकर दरभंगा से फरीदाबाद जा रहे थे.

यह भी पढ़ें -सिवान: 12 साल के बच्चे ने खेल-खेल में स्टार्ट कर दी कार, बेकाबू होने से कई जख्मी

घायलों को जेवर स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं.

इस संबंध में ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है और 6 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. वहीं मरने वालों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें -बस की खिड़की से झांकना पड़ा महंगा, सिर धड़ से हुआ अलग

ट्रक से टकराने के बाद हादसा
साथ ही जेवर थाना पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. रोड से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटा दिया गया है और यातायात को सुचारू कर दिया गया है. बताया गया कि ये लोग दरभंगा से एक कार में सवार होकर फरीदाबाद जा रहे थे, इस दौरान यमुना एक्सप्रेस-वे पर इनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details