बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: 10 करोड़ की ज्वैलरी लूटकांड में शामिल 2 आरोपी गिरफ्तार, नाम बदलकर दिल्ली में रह रहे थे आरोपी - 10 करोड़ की ज्वैलरी लूट कांड

स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड के मामले में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने दिल्ली में छापेमारी कर सीसीटीवी में दिख रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

एसएसपी बाबूराम
एसएसपी बाबूराम

By

Published : Feb 5, 2021, 4:15 PM IST

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में बीते 9 दिसंबर को अलंकार ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हुई सोना लूटकांड में बड़ी सपलता हाथ लगी है. एसएसपी बाबूराम ने बताया कि लूटकांड में शामिल प्रिंस और गोलू पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस और एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली में छापेमारी कर सीसीटीवी में दिख रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

नाम बदलकर रह रहे थे अपराधी
जानकारी के मुताबिक सोना लूट कांड के बाद दोनों अपराधी अपना नाम बदलकर दिल्ली में रह रहे थे. वहीं, गिरफ्तारी के बाद प्रिंस और गोलू से पूछताछ के बाद उनके बताए गए ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-कोऑपरेटिव बैंक में 55 लाख रुपये का घोटाला, आरोपियों पर अब तक नहीं हुई FIR
'लूटकांड में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर जिला पुलिस और एसटीएफ लगातार छापेमारी कर रही थी. इस बीच हम लोगों को दोनों आरोपियों का लोकेशन दिल्ली में मिला. जिसके बाद एसटीएफ और जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोलू पासवान और प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पहले भी प्रिंस के घर से काफी मात्रा में सोना और पैसे की बरामदगी समस्तीपुर से हो चुकी है.'- बाबूराम, एसएसपी

लूटकांड में अब तक 22 को भेजा गया जेल
वहीं, बाबूराम ने कहा कि इस कांड में पहली बार सोने की दुकान में घुसकर लूटपाट करने वाले की गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने कहा कि लूट से पहले यह लोग एक महीने किराए के मकान में रहे थे. उन्होंने कहा कि इस कांड में लाइनर के रूप में विकास ने भूमिका निभाई थी. कांड में अभी तक 22 लोग जेल भेजे जा चुके हैं. बहरहाल पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details