दरभंगा: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकारी निर्देश के बाद दरभंगा में युद्धस्तर पर कार्य जारी है. जिला प्रशासन हर गतिविधि पर कड़ी निगाह रखे हुए हैं. जिला स्तर, अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर तमाम कोषांगों को क्रियाशील कर लोगों को राहत पहुंचाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक दरभंगा में कुल 195 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें 2232 मजदूरों और गरीबों को रखा गया है.
रोजाना हो रही आइसोलेटेड लोगों की जांच
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान राज्य के बाहर से आए सभी मजदूरों और अन्य लोगों को सरकारी स्कूल या पंचायत भवन में आइसोलेट किया जा रहा है. सेन्टर में रह रहे सभी लोगों की प्रतिदिन जांच हो रही है. डॉक्टरों की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है.
आइसोलेशन सेंटर पर तैनात डॉक्टरों की टीम सेंटरों पर है पूरी सुविधा
डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि विलेज क्वारंटाइन केंद्रों में सबसे अधिक कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 21 केन्द्र शामिल हैं. सभी केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं. जिले में रह रहे 2232 व्यक्तियों के रहने, खाने, पीने और चिकित्सा की अच्छी सुविधा दी जा रही है. सारा खर्च सरकार दे रही है. 2439 लोगों को क्वारंटाइन केन्द्रों में खाना खिलाया गया.
बिहार में 32 कोरोना पॉजिटिव मामले
बता दें कि कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक कुल 32 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हुई है. वहीं, कोरोना संक्रमित 5 लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 48 घंटे में राज्य में एक भी कोरोना संक्रमण का नया मामला सामने नहीं आया है.