बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में कोरोना के 18 नए मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 296

डीएम के निर्देश पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोंगो की पहचान के लिए बड़ी संख्या में रैंडम सैंपल लेकर कोरोना की जांच की जा रही है.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Jun 29, 2020, 7:34 PM IST

दरभंगा: जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोंगो की पहचान के लिए जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन के निर्देश एक पहल की गई है. ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोगों का बड़ी संख्या में रैंडम सैंपल लेकर कोरोना की जांच की जा रही है. दरभंगा मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलोजी लैब द्वारा जारी की गयी टेस्टिंग रिपोर्ट में सोमवार को कोरोना के 18 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. वहीं रविवार को ही 25 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं.

जानकारी देते डीएम डॉ. त्यागराजन

210 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं घर
वहीं जिला में 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 296 हो गयी है. कोरोना संक्रमण के मिले मरीजों में बहादुरपुर प्रखंड में 5, अलीनगर प्रखंड में 6, बेनीपुर प्रखंड में 3, सदर में 1, कुशेस्वर स्थान प्रखंडों में 1 और डीएमसीएच के 2 कर्मी शामिल हैं. वहीं सभी नए कोरोना मरीजों के निकट सम्पर्क में आए हुए लोगों की ट्रेसिंग भी कराई जा रही है. साथ ही पूर्व के कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से अबतक 210 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौट चुके हैं.

कंटेनमेंट जोन में डोर टू डोर स्क्रीनिंग
डीएम ने बताया की सभी नए कोरोना मरीजों को डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. सभी अनुमंडल पदाधिकारी और संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ साथ थाना प्रभारी को कोरोना पॉजिटिव कंटेनमेंट एरिया को तुरंत सील करने का आदेश दिया गया है. वहीं उन्होंने सिविल सर्जन को कंटेनमेंट जोन में डोर टू डोर स्क्रीनिंग कराने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details