बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में होमगार्ड जवान की हत्या मामले में कार्रवाई तेज, 18 नामजद अभियुक्त गिरफ्तार - ETV Bihar News

दरभंगा में सोमवार को अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया था. इस घटना में होमगार्ड के एक जवान की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने अबतक 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जवान की हत्या मामले में 18 अभियुक्त गिरफ्तार
जवान की हत्या मामले में 18 अभियुक्त गिरफ्तार

By

Published : Aug 30, 2022, 11:12 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 6:26 AM IST

दरभंगा:बिहार के दरभंगा जिले के बिरौल इलाके में सोमवार को अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया था. इस घटना में होमगार्ड के एक जवान की मौत (home guard jawan murder in Darbhanga) हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस ने 40 नामजद और 150 अज्ञात पर मामला दर्द करते हुए अबतक 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. नेहरा इलाके के तरौनी मोड़ के पास जवान की हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें-दरभंगा में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, होमगार्ड जवान की मौत

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी : गिरफ्तार आरोपियों में राम प्रकाश पासवान, ललन कुमार पासवान, बबलू पासवान, शंभू पासवान, विपिन कुमार पासवान, गोरका पासवान, लक्ष्मी पासवान, रामा कुमार पासवान, सत्तो पासवान, बबीता देवी, कौशल्या देवी, अंजूला देवी, अनीता देवी, रूपली देवी, सीया देवी, माला देवी और देवकी देवी शामिल हैं. वहीं ओपी अध्यक्ष सत्यनारायण पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है. तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

बचे हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी : दरअसल, जवान की मौत के बाद दंडाधिकारी सह सीओ राजीव प्रकाश राय ने मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें 40 लोगों को नामजद तथा 150 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया था. जिसमे से पुलिस ने अबतक 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. बचे हुए लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

अतिक्रमण हटाने पर हुई थी रोड़ेबाजी :यह वारदात उस दौरान हुई थी, जब हाईकोर्ट के निर्देश पर दरभंगा पुलिस सकरी धरौरा रोड स्थित नेहरा के तरौनी जाने वाली सड़क मोड़ पर अतिक्रमण हटाने गई थी. उसी क्रम में ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटा रहे कर्मियों पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. जिसमें बिरौल दंगा नियंत्रण बल के चालक सह होमगार्ड के जवान तेज नारायण सिंह के सिर पर ईंट लगी और वो घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने आनन-फानन में तेज नारायण सिंह को एंबुलेंस से दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतक तेज नारायण सिंह दरभंगा जिला के योगियारा गांव के सनदही टोला के रहने वाले थे. जवान की मौत के बाद दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के निर्देश पर करवाई तेज हुई और इस हत्या के मामले में 40 लोगो को नामजद और 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध कार्रवाई तेज हुई. जिसमें दरभंगा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 लोगों को किया गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Aug 31, 2022, 6:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details