बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: बाढ़ से 162 पंचायत प्रभावित, सामुदायिक रसोई से पीड़ितों को कराया जा रहा भोजन

दरभंगा के डीएम ने बताया कि जिले में 14 प्रखंडों के कुल 162 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इस दौरान 403 सामुदायिक रसोई के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों को भोजन कराया जा रहा है,

darbhanga
बाढ़ से 162 पंचायत प्रभावित

By

Published : Jul 28, 2020, 10:28 PM IST

दरभंगा:डीएम डॉ. त्यागराजन ने बताया कि दरभंगा के 14 प्रखंड के कुल 162 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं. जिनमें 108 पंचायत पूर्णतः और 54 पंचायत अंशतः प्रभावित हैं. जिनमें 661 गांव के 12 लाख 68 हजार 120 परिवार प्रभावित हुए हैं. सभी प्रभावित स्थानों पर प्रभावित व्यक्तियों के लिए सामुदायिक रसोई चलाकर भोजन की व्यवस्था कराई गयी है.

सामुदायिक रसोई का संचालन
वर्तमान में पानी से घिरे 661 गांवों में 403 सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संबंधित प्रखंडों के पदाधिकारियों को बाढ़ निरोधक कार्य और बाढ़ राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.

भोजन करते बाढ़ पीड़ित

सूखा खाद्य पैकेट का वितरण
डीएम ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के बीच अभी तक 19 हजार 75 पॉलिथीन शीट का वितरण किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि वैसे बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों जहां सूखा और ऊंचा स्थान नहीं मिलने के कारण सामुदायिक रसोई का संचालन नहीं हो सकता है, वहां सूखा खाद्य पैकेट का वितरण करवाया जा रहा है.

मंगलवार को 6 हजार 60 सूखा फूड पैकेट का वितरण करवाया गया है. अन्य प्रखंडों को जिला भंडार गृह से आवश्यकता अनुरूप पैकेट्स और जरुरत के अन्य सामानों को मांगने और वितरित करने का निर्देश दिया गया है.

एनडीआरएफ की टीम तैनात
डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन और राहत कार्यों के लिए 345 नाव चलाये जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 3 टीमें लगायी गयी है. जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार रेकी कर बचाव और राहत कार्य कर रहे हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 4 पशु कैंप कार्यरत हैं. जिनमें 318 पशुओं का उपचार किया गया है.

7 लोगों की मौत
आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार अभी तक पानी में डूबने से 7 व्यक्तियों की मृत्यु होने की जानकारी दी गयी है. जिनके परिजनों को अनुग्रह अनुदान के रूप में संबंधित अंचलाधिकारी की ओर से 4-4 लाख रुपये मुहैया कराई जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details