दरभंगा:डीएम डॉ. त्यागराजन ने बताया कि दरभंगा के 14 प्रखंड के कुल 162 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं. जिनमें 108 पंचायत पूर्णतः और 54 पंचायत अंशतः प्रभावित हैं. जिनमें 661 गांव के 12 लाख 68 हजार 120 परिवार प्रभावित हुए हैं. सभी प्रभावित स्थानों पर प्रभावित व्यक्तियों के लिए सामुदायिक रसोई चलाकर भोजन की व्यवस्था कराई गयी है.
सामुदायिक रसोई का संचालन
वर्तमान में पानी से घिरे 661 गांवों में 403 सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संबंधित प्रखंडों के पदाधिकारियों को बाढ़ निरोधक कार्य और बाढ़ राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.
सूखा खाद्य पैकेट का वितरण
डीएम ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के बीच अभी तक 19 हजार 75 पॉलिथीन शीट का वितरण किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि वैसे बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों जहां सूखा और ऊंचा स्थान नहीं मिलने के कारण सामुदायिक रसोई का संचालन नहीं हो सकता है, वहां सूखा खाद्य पैकेट का वितरण करवाया जा रहा है.