दरभंगा: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है. इसके रोकथाम के लिए सरकार विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक कर रही है. वहीं, जिला प्रशासन लगातार डोर-टू-डोर सर्वे कराकर इस संक्रमण के संदिग्ध लोगों को चिन्हित करने के काम में जुटी है. इस क्रम में 16 संदिग्धों को जांच के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. संदिग्धों के सैम्पल को जांच के लिए भेज दिया गया है.
DMCH के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना के 16 नए संदिग्ध मरीज भर्ती - lock down
डीएमसीएच के अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि जिस प्रकार दूसरे प्रदेशों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसको लेकर सभी को जागरूक रहने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन करने की आवश्यकता है.
डीएमसीएच के फ्लू वार्ड में 24 संदिग्ध मरीजों को स्क्रीनिंग के लिए लाया गया था. स्क्रीनिंग के बाद 16 संदिग्ध मरीजों में खांसी और अन्य शिकायतें मिलने पर डॉक्टरों ने उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रेफर कर दिया, जिसके बाद वहां इन लोगों के सैम्पल की जांच के लिए माइक्राबायोलॉजी विभाग भेजा गया है. फिलहाल डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में 19 मरीज भर्ती हैं.
'गाइड लाइन का करें पालन'
वहीं, अस्पताल अधीक्षक डॉ. राज रंजन प्रसाद ने कहा कि राहत की बात है कि जिले में अभी तक एक भी कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मरीज नहीं मिले हैं, लेकिन जिस प्रकार दूसरे प्रदेशों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसको लेकर सभी को जागरूक रहने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन करने की आवश्यकता है. सभी लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में रहें, बहुत जरूरत होने पर मास्क और ग्लब्स आदि का प्रयोग कर के ही घरों से बाहर निकलें.