दरभंगा:भारी बारिश और नेपाल की तराई में कमला बलान, बागमती और कोसी नदी के कैचमेंट एरिया में आई उफान के कारण जिले के 15 प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में अधिकारियों की ओर से लगातार भ्रमण कर बाढ़ राहत कार्य और बाढ़ निरोधक कार्य कराए जा रहे हैं.
डीएम डॉ. त्यागराजन ने बताया कि 15 प्रखंड के कुल 196 पंचायत बाढ़ प्रभावित हैं. जिनमें 133 पंचायत पूर्णतः और 63 पंचायत अंशतः प्रभावित हैं. अब तक 828 गांव के 16 लाख 89 हजार 440 परिवार प्रभावित हुए हैं.
सामुदायिक रसोई का संचालन
डीएम ने कहा कि सभी प्रभावित स्थानों पर 555 सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है. जिनमें 2 लाख 11 हजार 326 लोगों को सुबह-शाम भोजन कराया जा रहा है. पानी से घिरे गांव में जहां सामुदायिक रसोई का संचालन नहीं हो सकता, वैसे गांव में शनिवार को 8060 सूखा फूड पैकेट का वितरण करवाया गया है.
पॉलिथीन शीट का वितरण
अन्य प्रखंडों से जिला भंडार गृह से आवश्यकता अनुरूप पैकेट्स मांगने और वितरित करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने कहा कि अभी तक 34 हजार 713 पॉलिथीन शीट का वितरण विस्थापित परिवारों के बीच करवाया जा चुका है.
राहत कार्यों के लिए 435 नाव संचालित
डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों के आवागमन की सुविधा और राहत कार्यों के लिए 435 नाव चलवाये जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 3 टीमें लगायी गयी है. जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से गंभीर बीमार और गर्भवती महिलाओं को भी गांव से बाहर लाने और ले जाने का लगातार काम कर रहा है.
स्वास्थ्य शिविर का संचालन
डीएम ने कहा कि बाढ़ प्रभावित गांव में 61 स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर का संचालन कर निःशुल्क दवा मुहैया कराई गई है. वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पशुओं के उपचार के लिए 4 पशु कैंप कार्यरत हैं. जिनमें 318 पशुओं का उपचार किया गया है. अब तक लगभग 350 क्विंटल पशु चारा का वितरण करवाया गया है.