दरभंगा:बिहार में पटना के बाद दरभंगा में बनने जा रहे राज्य के दूसरे एम्स के लिए केंद्रीय कैबिनेट से 1264 करोड़ की मंजूरी मिलने के बाद दरभंगा में खुशी की लहर है. दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि मिथिला और बिहार की जनता चुनाव में एनडीए के साथ है.
बिहार के लिए बड़ी सौगात
विधायक संजय सरावगी ने कहा कि दरभंगा एम्स मिथिलांचल और बिहार के लिए एक बड़ी सौगात है. उन्होंने कहा कि आज का दिन मिथिला के लिए बहुत खुशी का दिन है. केंद्रीय कैबिनेट ने दरभंगा एम्स के लिए 1264 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. 4 साल के अंदर 750 बेड का एम्स अस्पताल बन कर तैयार हो जाएगा.