बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के दरभंगा को मिली AIIMS की सौगात, मिथिलावासियों में खुशी की लहर - दरभंगा एम्स के लिए फंड

विधायक संजय सरावगी ने दरभंगा एम्स के लिए 1264 करोड़ की स्वीकृति पर पीएम मोदी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में मिथिला के लोग एनडीए के साथ हैं.

darbhanga
विधायक संजय सरावगी

By

Published : Sep 15, 2020, 10:49 PM IST

दरभंगा:बिहार में पटना के बाद दरभंगा में बनने जा रहे राज्य के दूसरे एम्स के लिए केंद्रीय कैबिनेट से 1264 करोड़ की मंजूरी मिलने के बाद दरभंगा में खुशी की लहर है. दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि मिथिला और बिहार की जनता चुनाव में एनडीए के साथ है.

बिहार के लिए बड़ी सौगात
विधायक संजय सरावगी ने कहा कि दरभंगा एम्स मिथिलांचल और बिहार के लिए एक बड़ी सौगात है. उन्होंने कहा कि आज का दिन मिथिला के लिए बहुत खुशी का दिन है. केंद्रीय कैबिनेट ने दरभंगा एम्स के लिए 1264 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. 4 साल के अंदर 750 बेड का एम्स अस्पताल बन कर तैयार हो जाएगा.

विधायक संजय सरावगी

ओपीडी की मिलेगी सुविधा
विधायक ने कहा कि जल्द ही इसमें ओपीडी की सुविधा मिलने लगेगी. उन्होंने कहा कि मिथिला के लोग जब दूसरे राज्यों में इलाज के लिए जाते हैं. तो वहां उनको हेय दृष्टि से देखा जाता है. अब ऐसा दिन भी आएगा, जब दूसरे राज्यों के लोग दरभंगा इलाज के लिए आएंगे.

नरेंद्र मोदी को दिया आभार
संजय सरावगी ने कहा कि मिथिला के लोग नरेंद्र मोदी के प्रति आभारी हैं. उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं. उन्होंने कहा कि जो माहौल वो देख रहे हैं, उसमें चुनाव में आम लोग नरेंद्र मोदी के साथ हैं. एनडीए के साथ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details