दरभंगाः मब्बी ओपी के लक्ष्मी दाय मंदिर के बगीचे में 12 साल के बच्चे आतिश की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. बच्चा गुरुवार की शाम से लापता था.
बगीचे में मिला बच्चे का शव
बताया जाता है कि बच्चा मछली मारने निकला था. लेकिन लौट कर घर नहीं गया. परिजनों ने रात भर उसे काफी तलाश किया. लेकिन वह नहीं मिला. सुबह बगीचे में उसका शव मिला. शव पर गहरे चोट के निशान हैं और चेहरा विकृत हो गया है. बच्चा विवि थाना क्षेत्र के बालू घाट का रहने वाला था. वह अपने ननिहाल में रहता था.
वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग
बच्चे के मामा भोला सहनी ने कहा कि उसके भांजे की किसी आदमी ने बुरी तरह पीट-पीटकर हत्या कर दी है. उन्होंने घटनास्थल पर पुलिस के वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि पुलिस डॉग स्क्वायड बुलाए और हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करे नहीं तो आंदोलन किया जाएगा.