बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दवा के कंटेनर में हरियाणा से बिहार लाई गई 115 कार्टन शराब जब्त, 3 गिरफ्तार - 53 कार्टन शराब जब्त

बिहार मे पिछले कई सालों से शराबबंदी कानून लागू है. शराब के तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान भी चलाए जा रहे हैं. इसके बावजूद शराब जब्ती के मामले कम नहीं हो रहे हैं.

darbhanga
115 कार्टन शराब जब्त

By

Published : Jan 5, 2020, 6:13 PM IST

दरभंगा: बिरौल थाना क्षेत्र के बड़गांव ओपी के हलगांव से पुलिस ने एक दवा के कंटेनर से 115 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया. साथ ही पुलिस ने शराब की हजारों कार्टन खाली बोतलों भी जब्त की है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में कंटेनर के ड्राइवर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
ड्राइवर हरियाणा के रोहतक का बताया जा रहा है और कंटेनर पर भी हरियाणा का नंबर है. गिरफ्तार ड्राइवर की निशानदेही पर जमालपुर थाना क्षेत्र के एक कब्रिस्तान से भी 53 कार्टन शराब जब्त की गई. वहीं, इसी इलाके के फूलो यादव के घर से पांच जिंदा कारतूस, बंदूक बनाने की सामग्री समेत कई अन्य आपत्तिजनक सामान भी जब्त किए गए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

तस्करों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान
एसएसपी बाबूराम ने बताया कि सूचना के बाद बड़गांव ओपी की पुलिस को तुरंत हरकत में आने को कहा गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब जब्त कर तस्करों को पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. बता दें कि बिहार मे पिछले कई साल से शराबबंदी कानून लागू है. शराब के तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान भी चलाए जा रहे हैं. इसके बावजूद शराब जब्ती के मामले कम नहीं हो रहे हैं. खासकर हरियाणा से बिहार में शराब की बड़ी खेप पहुंच रही है. इसकी वजह से यहां शराब का कारोबार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details