बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में मनाई गई रामधारी सिंह दिनकर की 112वीं जयंती, रचनाओं को किया गया याद - दरभंगा समाचार

जिले में बुधवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 112वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर वक्ताओं ने उनकी रचनाओं को याद किया. इस दौरान हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र साह ने कहा कि दिनकर एक साथ विद्रोह, संघर्ष, ओज और प्रेम के कवि थे.

112th birth anniversary of ramdhari singh dinkar celebrated
रामधारी सिंह दिनकर की 112वीं जयंती

By

Published : Sep 24, 2020, 11:24 AM IST

दरभंगा:जिले में ललित नारायण मिथिला विवि के हिंदी विभाग में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 112वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ ही 'राष्ट्रकवि दिनकर की जनचेतना' विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें वक्ताओं ने उनकी रचनाओं की आज के संदर्भ में प्रासंगिकता पर चर्चा की.

रामधारी सिंह दिनकर की 112वीं जयंती
रचनाओं से जगाई थी देशभक्ति की भावना
इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि भारत-चीन युद्ध के समय दिनकर ने अपनी रचनाओं से देशभक्ति की भावनाएं जगाई थीं. वहीं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र साह ने कहा कि दिनकर एक साथ विद्रोह, संघर्ष, ओज और प्रेम के कवि थे. उन्होंने कहा कि भारत-चीन युद्ध के समय दिनकर ने परशुराम की प्रतीक्षा काव्य की रचना की थी. इसमें एक तरफ तत्कालीन सरकार की आलोचना थी, तो वहीं दूसरी तरफ उस समय की परिस्थिति का मुकाबला करने के लिए युवाओं में राष्ट्रभक्ति और हुंकार भरने का भाव भी.
देखें रिपोर्ट.
युवाओं को लेनी चाहिए प्रेरणा
राजेंद्र साह ने कहा कि आज भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव की जो स्थिति है, उसमें राष्ट्रकवि याद आते हैं. उनकी रचनाएं आज भी युवाओं में ओज भरती हैं. युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details