दरभंगा:अगर आपके दिल में जज्बा हो और हर मुसीबतों से लड़ने की चाहत हो, तो फिर आपके लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है. बिहार के दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड (Sinhawada Block) के भरवारा पंचायत की 105 वर्षीय राधिका देवी (105 Years Radhika Devi) ने यह सिद्ध कर दिखाया है. इस उम्र में उन्होंने कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लेकर वर्तमान पीढ़ी के लिए एक मिसाल पेश की है. जिसकी लोग चर्चा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-सांसद सुशील कुमार मोदी ने लिया वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा, कहा- हर किसी को टीका लेना चाहिए
उत्साह के साथ लिया टिका
डीएम डॉ. त्यागराजन (Darbhanga DM) ने बताया कि सिहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत भरवारा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 181 पर बनाये टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. इसके साथ ही एएनएम अनामिका देवी, आशा कार्यकर्ता वीणा देवी और आंगनबाड़ी सेविका रेणु देवी घर- घर जाकर लोगों को टीका लगा रही हैं. इसी कड़ी में उन्होंने 105 वर्षीय राधिका देवी के घर पहुंचकर कोरोना का टीका (Corona Vaccination) लगाया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन ऐसे लोगों के जज्बे को सलाम करता है.
अफवाह फैलाने वालों को दिया करारा जवाब
बता दें कि कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर की रफ्तार में कमी आई है और सरकार संक्रमण से वचाव के लिए तेजी से वैक्सीनेशन करवा रही है. ऐसे में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर तरह तरह के अफवाह फैलाये जा रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए दरभंगा की रहने वाली एक 105 वर्ष की महिला ने टीका लगवा कर करारा जवाब दिया है.