बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PNB के सीएसपी संचालक से 10 लाख की लूट का खुलासा, 4 गिरफ्तार - पिस्टल की नोक पर 10 लाख 85 हजार रुपये की लूट

20 जनवरी को सती घाट के पास पीएनबी के सीएसपी संचालक से पिस्टल की नोक पर 10 लाख 85 हजार रुपये की लूट की गई थी. पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

सीएसपी संचालक से 10 लाख लूट का हुआ खुलासा
सीएसपी संचालक से 10 लाख लूट का हुआ खुलासा

By

Published : Feb 11, 2020, 11:23 AM IST

दरभंगा:कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 20 जनवरी को पीएनबी सीएसपी संचालक से पिस्टल की नोक पर 10 लाख 85 हजार रुपये लूट मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में लाइनर सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. गिरफ्तार सभी अपराधी समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं. वहीं, पुलिस की गिरफ्त से अभी भी चार अपराधी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने दो पिस्टल और 6 कारतूस के साथ तीन बाइक और 5 मोबाइल बरामद किया है.

CSP संचालक का भांजा निकला मुख्य सूत्रधार
एसएसपी बाबू राम ने बताया कि 20 जनवरी को सती घाट के पास पीएनबी के सीएसपी संचालक से पिस्टल की नोक पर 10 लाख 85 हजार रुपये लूटे गए थे. मामले का खुलासा करने के लिए एसडीपीओ दिलीप कुमार झा के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम गठित की गई. गठित टीम ने घटना में संलिप्त मुख्य सूत्रधार सीएसपी संचालक कर्मी का भांजा, सिंघिया थाना के वीरेंद्र कुमार यादव, अनुज कुमार यादव, बिथान थाना के छोटू कुमार यादव और कोआ गांव के डिक्सन उर्फ चन्द्रकेतु नारायण यादव को गिरफ्तार किया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट
छापेमारी टीम को किया जायेगा पुरस्कृत
एसएसपी बाबू राम ने कहा की पूछताछ में पकड़े गए सभी अपराधियों ने बताया कि वे लोग सीएसपी संचालक को लूटने का काम करते हैं. 20 जनवरी को उन्होंने सतीघाट कुशेश्वरस्थान के पास 10 लाख 85 हजार रुपये लूटा था. सभी गिरफ्तार अपराधियों से जांच के दौरान दो देसी कट्टे, सात कारतूस, पांच मोबाइल सहित लूटी गई रकम से खरीदी गई बाइक बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि इस अपराध में कुल 8 लोगो की संलिप्ता थी. जिसमे से हमने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसएसपी ने कहा कि इस मामले के उद्भेदन में टेक्नीकल सेल की भी मदद ली गई थी. उन्होंने कहा की छापेमारी टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details