दरभंगा:जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम सड़क हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
दरभंगा: अनियंत्रित कार की चपेट में आने से महिला की मौत, 2 घायल - Road accident in Darbhanga
बिशनपुर थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हुए हैं. कार पर सवार दोनों लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है.
बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर तीन लोगों को धक्का मार दी. जिसमें एक महिला और दो पुरुष शामिल थे. घटना के बाद महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि दोनो पुरुष घायल हुए हैं. मृतिका की पहचान हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के रूपौली गांव निवासी नंदलाल साहनी की पत्नी शकुंतला देवी के रूप में हुई है.
कार सवार दो लोग गिरफ्तार
इस संबंध में जानकारी देते हुए बिशनपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि सड़क हादसे में एक महिला की मौत हुई है. उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. घायलों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि कार पर दो लोग सवार थे. दोनों नशे की हालत में पाए गए हैं. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.