लखीसराय: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद नया साल शुरू होते ही तस्कर अलग-अलग तरीके से शराब की तस्करी कर रहे है. आए दिन किसी ना किसी जिले में शराब की बड़ी खेप बरामद की जा रही है. ताजा मामला लखीसराय जिले से सामने आ रहा है. जहां तीन लाख से अधिक की शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार तस्कर को थाने लाया गया:मिली जानकारी के अनुसार, लखीसराय जिले के बड़हिया थाना पुलिस ने देर रात वाहन चेंकिग अभियान के दौरान एक शराब कारोबारी को रंगे हाथ दबोचा. उसके पास से तीन लाख से अधिक की शराब बरामद की गई है. वहीं, गिरफ्तार तस्कर को थाने लाया गया है. बताया जा रहा हैकि शराब झांरखड़ से समस्तीपुर ले जाया जा रहा था. वहीं, शराब वाहन में कार्टन के ऊपर भारी मात्रा में गेंदा का फूल लोड कर ले जाया जा रहा था ताकि किसी को शक ना हो.
74 कार्टन विदेशी शराब बरामद:इस संबध में बड़हिया थाना के अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि देर रात गस्ती दल वाहन चेंकिग कर रही थी. इसी दरम्यान एक पिकअप वाहन को चेक किया गया है. जिसमें दर्जनों की संख्या में गेंदा के फूल की बोरी लदी हुई मिली. जब बोरी की जांच की गई तो उसके नीचे 74 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है, जिसकी कॉउटिंग की गई तो पता चला कि इसकी की कीमत करीबन तीन लाख से अधिक की है.