बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फूलों की बोरी में कर रहा था शराब की तस्करी, 3 लाख की शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार - लखीसराय में शराब की तस्करी

Liquor smuggling In Lakhisarai: लखीसराय पुलिस ने तस्करों के पास से तीन लाख से अधिक की शराब को जब्त किया है. तस्कर फूल की बोरी में शराब की खेप छिपाकर ले जा रहे थे. इस दौरान एक तस्कर भागने में सफल रहा. वहीं, दूसरे को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ चल रही है.

Liquor Smuggling In Lakhisarai
लखीसराय में शराब की तस्करी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 19, 2024, 2:04 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 1:43 PM IST

लखीसराय: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद नया साल शुरू होते ही तस्कर अलग-अलग तरीके से शराब की तस्करी कर रहे है. आए दिन किसी ना किसी जिले में शराब की बड़ी खेप बरामद की जा रही है. ताजा मामला लखीसराय जिले से सामने आ रहा है. जहां तीन लाख से अधिक की शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार तस्कर को थाने लाया गया:मिली जानकारी के अनुसार, लखीसराय जिले के बड़हिया थाना पुलिस ने देर रात वाहन चेंकिग अभियान के दौरान एक शराब कारोबारी को रंगे हाथ दबोचा. उसके पास से तीन लाख से अधिक की शराब बरामद की गई है. वहीं, गिरफ्तार तस्कर को थाने लाया गया है. बताया जा रहा हैकि शराब झांरखड़ से समस्तीपुर ले जाया जा रहा था. वहीं, शराब वाहन में कार्टन के ऊपर भारी मात्रा में गेंदा का फूल लोड कर ले जाया जा रहा था ताकि किसी को शक ना हो.

74 कार्टन विदेशी शराब बरामद:इस संबध में बड़हिया थाना के अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि देर रात गस्ती दल वाहन चेंकिग कर रही थी. इसी दरम्यान एक पिकअप वाहन को चेक किया गया है. जिसमें दर्जनों की संख्या में गेंदा के फूल की बोरी लदी हुई मिली. जब बोरी की जांच की गई तो उसके नीचे 74 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है, जिसकी कॉउटिंग की गई तो पता चला कि इसकी की कीमत करीबन तीन लाख से अधिक की है.

"वाहन पर दो शराब तस्कर मौजूद थे. जहां एक तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है. वहीं, दूसरे तस्कर रामपुकार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह लखीसराय के ही रामचंदपुर थाना का निवासी है. शराब तस्कर खेप को झांरखड से समस्तीपुर पहुंचाने जा रहे थे. वाहन जांच अभियान के दौरान इन्हें दबोचा गया." - चंदन कुमार, थाना अध्यक्ष, बड़हिया

बिहार में शराबबंदी कानून :बिहार सरकार ने पांच अप्रैल 2016 से राज्य में शराब के निर्माण, व्यापार, भंडारण, परिवहन, बिक्री और खपत पर रोक लगाने और इसका उल्लंघन दंडनीय अपराध बनाने के कानून को लागू किया था. इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी होगी और बिहार एक आदर्श राज्य बनेगा. लेकिन आए दिन शराब कानून तोड़ने न केवल बिहार सरकार को झटका लगा है, बल्कि अन्य राज्यों में भी शराबबंदी कानून को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

इसे भी पढ़े- मुजफ्फरपुर में 1 करोड़ की शराब जब्त, कंटेनर ट्रक खुलते ही पशु आहार के बीच से निकलने लगी बोतलें

Last Updated : Feb 8, 2024, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details