पटना: बिहार में चुनाव परिणाम में प्रचंड बहुमत आने के बाद महिला कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. पटना के हर चौक-चौराहों पर महिला कार्यकर्ताओं की खुशी देखी जा रही है. इस दौरान पटना के लंगरटोली चौराहा स्थित भारत माता मंदिर में दर्जनों महिलाओं ने प्रधानमंत्री की तस्वीर पर सैकड़ों लीटर दूध से अभिषेक किया.
महिलाओं ने गाया 'मोदी भजन'
इस दौरान महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम का भजन गाकर उन्हें जीत की बधाई दी. महिलाओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के लिए काफी कुछ किया है. महिलाओं ने बताया कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार ने काफी काम किया. इसी को लेकर उन्होंने अपना वोट देकर मोदी को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाई है.