पटना: लोकसभा चुनाव आखिरी दौर में पहुंच चुका है. सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत इस अंतिम चरण में झोंकने में लगे हैं. चुनाव के इस अंतिम पड़ाव में पटना साहिब दोनों पार्टियों के लिए नाक की लड़ाई बनी हुई है. यहां से एक तरफ अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा हैं, तो दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद. अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए दोनों हीं पार्टियों के अध्यक्ष पूरे जोरशोर से लगे हैं.
कितना असरदार होगा रोड शो?
कुछ दिन पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पटना साहिब में रोड शो किया था. इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पटना साहिब में रोड शो किया. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या राहुल के रोड शो से कांग्रेस को भरपूर ऑक्सीजन मिल पाएगी?
महागठबंधन को कितना मिलेगा फायदा
राहुल के रोड शो का फायदा उनके सहयोगी जरूर गिनाते हैं. आरजेडी विधायक विजय प्रकाश का कहना है कि राहुल गांधी के रोड शो का फायदा महागठबंधन को जरूर मिलेगा. विजय प्रकाश के अनुसार देश में राहुल गांधी निष्पक्ष और साफ-सुथरे छवि वाले नेता हैं. साथ ही बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व को स्वीकार किया है.