पटनाः चुनाव प्रचार के आखिरी दिन महागठबंधन की सहयोगी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी का पटना के कारगिल चौक पर रोड शो किया जा रहा है. इस रोड शो की शुरूआत पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी के पहुंचने के बाद होनी थी. लेकिन वे 2 घंटे बाद कारगिल चौक पहुंचे.
मुकेश सहनी ने अपने कार्यकर्ताओं को 10 बजे पटना के कारगिल चौक बुला लिया था. 2 घंटे बीत जाने के बाद 12 बजे भी वे खुद रोड शो में नहीं पहुंचे. जब पार्टी अध्यक्ष ही रैली में नहीं पहुंचे तो समर्थकों का उत्साह भी ठंडा पड़ गया और लगभाग दर्जनों भर कार्यकर्ता ही इस रोड शो के नजर आए.
2 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे मुकेश सहनी 'देर हो जाती है'
जब ईटीवी भारत सवांददाता ने मुकेश सहनी के रैली में आने को लेकर पूछा तो कार्यकर्ताओं ने कहा कि कार्यकर्ता तो वहां पहुंच रहे हैं. लेकिन मुकेश सहनी को थोड़ी देर हो गई. चुनावी रैली में थोड़ा समय तो लग ही जाता है. वहीं, इस रौड शो में कार्यकर्ता भी बेहद कम सख्ंया में नडर आए.
काफी कम भीड़ दिखी
विकासशील इंसान पार्टी के द्वारा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन निकाले जाने वाले इस रोड शो में जुटने वाली भीड़ की संख्या कम दिखी. शायद ये ही कारण है कि पार्टी नेता 2 घंटे बाद भी रैली में नहीं पहुंचे. आम कार्यकर्ता हो या मीडिया सभी को सुबह 10 बजे का टाइम दिया गया था.