पटना: चुनाव परिणामों के इंतजार और एग्जिट पोल्स की गहमागहमी के बीच दिल्ली में एनडीए आज डिनर डिप्लोमेसी के तहत आगे की रणनीति बनाएगा. इस डिनर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने इस पॉलिटिकल डिनर पर और साथ ही पार्टी से जुड़े कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया जाहिर की.
नए ढंग से रणनीति
जेडीयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण ने कहा कि इस डिनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए अपनी भावी रणनीति बनाऐगा. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष ने कहा पार्टी 370 और 35A सहित जो भी विवादित मुद्दे हैं उस पर किसी तरह का समझौता नहीं करेगी. विशेष राज्य को लेकर भी पार्टी नए ढंग से रणनीति तैयार करेगी.
जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से बात-चीत करते संवाददाता अविनाश एग्जिट पोल से एनडीए में उत्साह
दिल्ली में मंगलवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में होने वाली एनडीए के घटक दलों की बैठक पर सबकी नजर है. एग्जिट पोल में जिस तरह फिर से केंद्र में बहुमत के साथ एनडीए की सरकार वापसी का जो संकेत दिया है उससे गठबंधन में उत्साह है. विपक्षी दल की बैठक से पहले ही बीजेपी ने बैठक कर अपने सहयोगियों के साथ एकजुटता दिखाने की कोशिश शुरू कर दी है.
कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत सरकार
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने भी इशारा कर दिया है. बीजेपी के साथ सहयोगी दलों की केंद्र में जो सरकार बनेगी उसके लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तय होगा. आज होने वाली बैठक में उसकी रूपरेखा भी तैयार करने की कोशिश की जाएगी. पार्टी लगातार विशेष राज्य के दर्जे पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है. इस बैठक में सीएम नीतीश विशेष राज्य के दर्जे को लेकर जदयू की तरफ से मजबूती से अपनी बात रख सकते हैं.