पटना: बाढ़ जेल में दो कैदियों की तबीयत अचानक खराब हो गई. इसके बाद आनन-फानन में दोनों कैदियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है. यहां जेल पुलिस की सुरक्षा में उनका इलाज चल रहा है.
बुखार और सांस लेने में तकलीफ
पटना: बाढ़ जेल में दो कैदियों की तबीयत अचानक खराब हो गई. इसके बाद आनन-फानन में दोनों कैदियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है. यहां जेल पुलिस की सुरक्षा में उनका इलाज चल रहा है.
बुखार और सांस लेने में तकलीफ
जानकारी के अनुसार, दोनों कैदी गौरव कुमार और विपिन राय विचाराधीन मामले में बाढ़ उप कारागार में सजा काट रहे थे. सोमवार को गौरव ने जेल प्रशासन को बुखार लगने और सर दर्द की शिकायत की. जबकि कैदी विपिन राय को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.
लगाया गया ऑक्सीजन
मामला संज्ञान में आते ही जेल प्रशासन ने तुरंत दोनों कैदियों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. यहां दोनों कैदियों का इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने विपिन राय को सांस में तकलीफ होने कारण ऑक्सीजन लगाया है. जबकि गौरव कुमार को दवाईयां दी गई है. फिलहाल, दोनों की तबीयत ठीक बताई जा रही है.