बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'प्रधानमंत्री की गीदड़ भभकियों से नहीं डरते जेल भिजवाएं या फांसी दें' - PM Narendra Modi

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.उन्होंने कहा कि पीएम चाहें तो जेल भिजवाएं या फांसी दें, उनकी गीदड़ भभकियों से नहीं डरते. हम गरीबों के न्याय की लड़ाई लड़ते रहेंगे.

तेजस्वी यादव

By

Published : May 1, 2019, 5:22 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के जेल भेजने वाले बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम की गीदड़ भभकियों से हम नहीं डरने वाले हैं. वे चाहे तो हमें जेल भिजवा दें या फांसी पर चढ़ाएं. हम गरीबों के न्याय की लड़ाई लड़ते रहेंगे.

नीतीश कुमार पर तंज
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जिसे जेल का डर दिखाकर अपने साथ मिला सकते थे उन्हें डराकर मिला लिया है, हम वैसे लोग नहीं है. नीतीश कुमार की स्थिति पर हमें तरस आता है.

बालिका गृह कांड पर प्रधानमंत्री चुप क्यों-तेजस्वी
पीएम मोदी के मजफ्फरपुर दौरे पर सवाल करते हुए राजद नेता ने कहा वहां पहुंचकर इतने बड़े बालिका गृह कांड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुप्पी साधे रखी. उनके लोगों ने उन छोटी बच्चियों के साथ कितना जघन्य अपराध किया है. इसके बावजूद भी उन्होंने कुछ प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी.

तेजस्वी यादव का बयान

'जनता देगी मुंहतोड़ जवाब'
तेजस्वी ने सवालिया लहजे में कहा कि प्रधानमंत्री ने पांच साल पहले जो वादा किया था उनपर बात क्यों नही कर रहें. उनकी सरकार ने गरीबों, किसानों, और नौजवानों के लिए कुछ नहीं किया. हमें जांच का डर ना दिखाएं, जांच करवानी ही है तो अमित शाह के बेटे जय शाह की जांच कराएं. इन सब से कुछ फर्क नहीं पड़ेगा. बिहार की जनता उनको मुंहतोड़ जवाब देगी.

'बीजेपी की बौखलाहट दिख रही है'
राहुल गांधी की नागरिकता पर उठ रहे सवालों को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि राहुल गांधी और उनका परिवार एक लंबे अरसे से देश की सेवा में लगे हुए है. वे खुद सांसद है. उनकी नागरिकता पर सवाल उठाना बीजेपी की बौखलाहट दिखाता है. उन्हें पता लग चुका है उनकी राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details