पटना: नियोजित शिक्षकों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तेजस्वी यादव ने कहा है कि सरकार की नियत पहले से ही नहीं ठीक थी. यही कारण है कि कि नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन नहीं मिला. उन्होंने कहा कि सरकार ही जब सुप्रीम कोर्ट में गई थी तो निश्चित तौर पर यह मामला रद्द होना ही था.
तेजस्वी देंगे समान काम का समान वेतन
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस सरकार ने पहले से ही सोच रखा था कि बिहार के नियोजित शिक्षकों को समान काम पर समान वेतन नहीं देगी. इसका परिणाम आज सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार बनेगी तो वो शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन देंगे.
राजनाथ सिंह पर साधा निशाना
वहीं, राजनाथ सिंह के बिहार दौरे पर तेजस्वी ने कहा कि राजनाथ सिंह बिहार आए और बालाकोट की चर्चा करने लगे. जबकि उन्हें कि केंद्र सरकार जनता के आरक्षण को किस तरह से धीरे-धीरे खत्म कर रही है. उनकी नीतियां किस तरह से देश के लिए घातक साबित हो रही है.
तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष महागठबंधन की होगी जीत
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि चुनाव आते ही बीजेपी के लोग तरह-तरह के शिगूफा छोड़ने लगते हैं. चुनाव से पहले उन्हें रॉबर्ट वाड्रा के मामले या और कोई मामले याद नहीं आते. मगर जब चुनाव आता है तो सब याद आ जाता है. जनता सब कुछ समझ रही है और इस बार के चुनाव में वो महागठबंधन को जीता कर इस जवाब देगी.