बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ठीक हैं तेजप्रताप, आवास पर मिलने पहुंची मां राबड़ी - pars hopital

आधे घंटे तक पारस अस्पताल में इलाज कराने के बाद तेजप्रताप यादव अस्पताल से छूट गए है. इसके बाद वह अपनी बहने के संग घर के लिए रवाना हो गए. यहां उनकी मां राबड़ी देवी उनसे मिलने पहुंची.

राबड़ी देवी

By

Published : May 31, 2019, 5:08 PM IST

पटना:करीब आधे घंटे तक पारस अस्पताल में तेज प्रताप का इलाज चला. इसके बाद तेजप्रताप अपनी बहन मीसा भारती के संग अपने आवास पहुंचे. यहां उनसे मिलने मां राबड़ी देवी पहुंची. उन्होंने तेजप्रताप से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.

अस्पताल से छूटे तेजप्रताप

पारस अस्पताल से तेजप्रताप को देखकर निकले रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि तेज प्रताप अभी खतरे से बाहर हैं. उन्होंने बताया कि तेज प्रताप के घुटने और कंधे में चोटें आई हैं, डॉक्टरों ने उनका इलाज किया है. अभी वह ठीक हैं. इलाज के बाद तेज प्रताप अपनी बहन मीसा भारती के साथ अपने घर के लिए रवाना हो गए. इस दौरान तेज प्रताप यादव और मीसा भारती ने मीडियाकर्मियों से बात करने से परहेज किया. हालांकि, इस क्रम में तेज प्रताप ने अपने शरीर पर लगे हुए चोटों को गाड़ी के अंदर बैठकर ही मीडिया को दिखाया.

तेजप्रताप के आवास पर मिलने पहुंची मां राबड़ी

सहयोगी का इलाज जारी
इस दुर्घटना में तेजप्रताप के साथ-साथ राजद जिला अध्यक्ष देवमुनि सिंह के बेटे को भी कई जगह गंभीर चोटें आई है. फिलहाल, अभी उनका इलाज पारस अस्पताल में जारी है.

रामचंद्र पूर्वे ने मीडिया को कहा - शुक्रिया
बता दें कि तेज प्रताप की गाड़ी इको पार्क के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस खबर को मीडिया ने प्रमुखता से दिखाया था, इसका शुक्रिया अदा करते हुए रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी से ही उन्हें इस घटना के बारे में पता चला और वो तेज प्रताप को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details