पटना: विक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन की प्रत्याशी और राजद नेता मीसा भारती के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव भी मंच पर मौजूद थे.
तेज प्रताप को नहीं मिला भाषण का मौका
तेज प्रताप यादव मंच पर राहुल गांधी के साथ दिखे. हालांकि तेज प्रताप को मंच से भाषण देने का कोई मौका नहीं मिला. इसको लेकर तेज प्रताप नाराज दिखे. तेज प्रताप ने कहा कि वे इसकी शिकायत राहुल गांधी से करेंगे.
19 मई को अंतिम चरण का मतदान
उल्लेखनीय है कि पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में अंतिम चरण के तहत 19 मई को मतदान होना है. शत्रुघ्न सिन्हा इससे पहले भाजपा के टिकट पर पटना साहिब से दो बार चुनाव जीत चुके हैं. कुछ दिन पहले ही वे भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए हैं.
पालीगंज में चुनावी सभा:
- कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिक्रम खेल मैदान में चुनावी सभा को किया संबोधित.
- पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी मीसा भारती के लिए मंगा वोट.
- मीसा भारती ने भी सभा को किया संबोधित. इस दौरान तेजस्वी यादव और तेज प्रताप मंच रहे मौजूद.