पटनाः बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे इन दिनो महिलाओं के लिए गुप्तेश्वर भैया बन गए हैं. जी हां डीजीपी ने पटना में एक कार्यक्रम के दौरान साफ तौर पर कहा कि मैं बाकी लोगों के लिए डीजीपी हूं लेकिन महिलाओं के उनका गुप्तेश्वर भैया हूं.
बिहार के डीजीपी महिलाओं के लिए बने 'गुप्तेश्वर भैया'
जब डीजीपी किसी कार्यक्रम में जाते हैं तो महिलाओं और लड़कियों में सेल्फी लेने कि होड़ मच जाती है.
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे चुनावी मौसम में खासा एक्टिव नजर आ रहे हैं. बिहार में बढ़ते अपराध पर डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को सख्त निर्देश दिये हैं कि महिलाओं कि सुरक्षा प्राथमिकता के तौर पर होगी, इसको लेकर महिला सेल का गठन भी किया गया है.
सेल्फी लेने की होड़
जब डीजीपी किसी कार्यक्रम में जाते हैं तो महिलाओं और लड़कियों में सेल्फी लेने कि होड़ मच जाती है. एक समय था कि पटना कि सडको पर सिंघम यानी एसएसपी मनु महाराज किसी कॉलेज में जाते थे तो लोग सेल्फी लेने लग जाते हैं. फिलहाल मनु महाराज मुंगेर के डीआईजी हैं लेकिन अब डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय इन दिनों सिंघम के रोल में नजर आ रहे है.