पटना: बिहार एसटीएफ को एक बार फिर से एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने समस्तीपुर के कुख्यात अपराधी चंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. लंबे वक्त से लगातार एसटीएफ की टीम छापेमारी कर रही थी.
पटना: STF की बड़ी कार्रवाई, हथियारों के साथ गिरफ्तार हुआ कुख्यात चंदन यादव - cartridges
स्पेशल टास्क फोर्स ने समस्तीपुर के कुख्यात अपराधी चंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कई हथियार भी बरामद किए गए है.
गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी
स्पेशल टास्क फोर्स के एसपी रंजीत मिश्रा के नेतृत्व में यह दस्ता लगातार अपने सूचना तंत्र की मदद से छापेमारी कर रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के आधार पर पहुंची पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे चंदन यादव को अपने तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
कई हथियार भी बरामद
ऑपरेशन ग्रुप के दस्ते ने छापेमारी कर चंदन एवं उसके तीन गुर्गों ओम कुमार, कुलदीप कुमार और अक्षयमान को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 2 बड़े राइफल, 4 पिस्तौल, मैगजीन, 10 कारतूस और 4 पिस्टल की गोली जप्त की गई है.