बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले संतोष मांझी- HAM का जनाधार इतना कमजोर भी नहीं कि 2 सीटों पर चुनाव लड़ें - santosh manjhi

बिहार महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा हुआ है. 40 सीटों पर टिकट बंटवारे और पार्टी के नाम पेंच फंसा हुआ है. वहीं, हम ने साफ कर दिया है कि 14 तारीख को संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद सब साफ हो जाएगा.

संतोष मांझी

By

Published : Mar 11, 2019, 10:42 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में महागठबंधन सीट शेयरिंग के संशय में है. वहीं, खबर ऐसी है कि हम को महागठबंधन मात्र 2 सीट देगा. इस पर हम महासचिव संतोष मांझी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा ऐसा नहीं है. सीट शेयरिंग और टिकट बंटवारे पर जल्द ही फैसला आएगा.

संवाददाता से बातचीत में जीतन राम मांझी के बेटे संतोष ने सीट शेयरिंग के मसले पर कहा कि उन्होंने इसे आगामी 14 तारीख को होने वाली पार्टी की बैठक पर छोड़ दिया है. सीट शेयरिंग में कोई पेंच नहीं फंसा है. जल्द ही नामों का ऐलान कर दिया जाएगा. इसके लिए महागठबंधन में काम तेजी से चल रहा है.

संतोष मांझी से बात करते संवाददाता

महागठबंधन को मिले जीत
वहीं, महागठबंधन में 2 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात पर संतोष ने कहा कि हमारी पार्टी का जनाधार इतना कमजोर भी नहीं कि हम दो सीटों पर चुनाव लड़े. फिलहाल, हम महागठबंधन की जीत के लिए तैयारी में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details