पटना: एनडीए की संकल्प रैली को संबोधित कर रहे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने जमकर हुंकार लगाते हुए कहा कि पीएम का सीना 56 इंच का नहीं 156 इंच का है. वहीं उन्होंने कहा कि इस बार हम बुलेट की लड़ाई तो लड़ ही रहे हैं. आगे बैलेट की लड़ाई लड़ेंगे.
बुलेट की लड़ाई लड़ रहे हैं, बैलेट की लड़ाई लड़ेंगे : पासवान - patna news
एनडीए की संकल्प रैली में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि नरेंद्र मोदी का सीना 56 नहीं 156 इंच का है.
संकल्प रैली को संबोधित करते हुए रामविलास पासवान ने केंद्र सरकारी की उपलब्ध्यिों गिनाईं तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की.
पासवान बोले: 56 नहीं 156 इंच है नरेंद्र मोदी का सीना
रामविलास पासवान ने कहा 70 साल में जो नहीं हुआ वह पांच साल में नरेंद्र मोदी की सरकार ने करके दिखा दिया.
बिहार से सभी 40 सीट जीतकर नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाएंगे.
वहीं, मंच से उन्होंने सरकार की आवास योजना के बारे में बताते हुए कहा कि आगे आने वाले समय में घर से वंचित लोगों को पीएम आवास योजना के तहत जल्द ही आवास मिल जाएंगे.