बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ललित नारायण मिश्र की जयंती पर राजकीय समारोह, राज्यपाल और CM नीतीश ने दी श्रद्धांजलि - nitish kumar

स्व. ललित नारायन मिश्र की आज 97वीं जयंती है. 3 जनवरी 1975 में एक बम ब्लास्ट में उनका देहांत हो गया था.

ललित नारायण मिश्र की प्रतिमा

By

Published : Feb 2, 2019, 12:42 PM IST

पटना: ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान (एलएनएमआइ) में राजकीय समारोह आयोजित कर ललित नारायण मिश्र की जयंती मनाई गई. राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र और शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने स्व. ललित नारायण मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने भजन-कीर्तन की प्रस्तुति दी. स्व. ललित नारायण मिश्र के परिजन और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ अन्य लोग उपस्थित थे. स्व. ललित नारायण मिश्र की जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि ललित बाबू विकास पुरुष थे.

ललित नारायण मिश्र जयंती पर राजकीय समारोह आयोजित किया गया.

कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि अपने अल्प कार्यकाल में स्व. ललित नारायण मिश्र ने बिहार के लिए बहुत बड़े-बड़े काम किए थे. दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक दुर्घटना कहे या साजिश के तहत उनका निधन हुआ. उन्होंने कहा कि यदि आज वे जीवित होते तो बिहार को और आगे बढ़ाने में कारगर साबित होते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details