पटना: विधानसभा में तेजप्रताप के बाउंसर की एंट्री पर पटना एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा है कि प्रोटोकॉल के तहत सभी को एंट्री मिलती है. अगर इसमें कहीं उल्लघंन हुआ है तो उसे चिन्हित कर उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि विधानमंडल परिसर में एंट्री और निकासी के लिए लेड डाउन प्रोटोकॉल होते हैं. इसके हिसाब से ही कार्य होता है. अगर इसमें किसी भी प्रकार की भिन्नता आई है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
तेजप्रताप के बाउंसर मामले पर बोलीं SSP- प्रोटोकॉल का हुआ उल्लंघन तो होगी कार्रवाई - बाउंसर
तेजप्रताप यादव विधानसभा की सुरक्षा को तार-तार करते हुए अपने पांच बाउंसर के साथ परिसर में घुस गए. इस मामले में पटना एसएसपी गरिमा मलिक ने कार्रवाई करने की बात कही है.
पटना एसएसपी गरिमा मलिक
जांच के आदेश
एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. अगर किसी भी प्रकार के चूक की जानकारी मिलती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
5 बाउंसर के साथ परिसर में घुसे तेज
बता दें कि, बुधवार को विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन तेजप्रताप यादव हथियारों से लैस अपने पांच बाउंसर के साथ परिसर में पहुंच गए. जिसे विधान परिसर की सुरक्षा में एक बड़ी चूक मानी जा रही है.