पटना: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से एनडीए खेमे में एक ओर जहां खुशी की लहर हैं, वहीं महागठबंधन खेमे में निराशा छाई है. आरजेडी कार्यालय और राबड़ी आवास पर सन्नाटा पसरा है.
राबड़ी आवास के बाहर सन्नाटा
बिहार के 40 में से महज 2 सीटों पर महागठबंधन को बढ़त मिली है. शुरुआती रुझानों के बाद आरजेडी नेता राबड़ी आवास पर नेताओं और कार्यकर्ताओं की चहल-पहल देखने को मिली, लेकिन जैसे-जैसे रुझान आते गए वैसे-वैसे ये उत्साह और चहल-पहल गायब होती गई.
संवाददाता अमित वर्मा औऱ कुंदन कुमार की रिपोर्ट ईवीएम-चुनाव आयोग पर हार का ठीकरा
आरजेडी नेताओं ने हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा. साथ ही चुनाव आयोग पर भी आरोप लगाए. पार्टी की ओर से कहा गया कि आयोग ने वीवीपैट मिलान नहीं किया. इसी कारण ईवीएम में छेड़-छाड़ किया गया है.
मीडिया कर्मियों पर भी दिखी नाराजगी
सामने आ रहे रुझानों के बाद राबड़ी आवास के बाहर लगे जमावड़े को भी हटा दिया गया. सुरक्षाकर्मियों ने आवास के बाहर खड़े मीडिया कर्मियों को सुरक्षा का हवाला देते हुए हटा दिया गया.