पटना:लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में लगातार मंथन का दौर जारी है. इस क्रम में सदानंद सिंह ने 15 जून को विधानमंडल दल की अहम बैठक बुलाई है. विधानमंडल के मानसून सत्र से पहले होने वाली बैठक में बिहार में लोकसभा चुनाव में मिली हार की भी चर्चा होगी और पार्टी के लिए आगे की रणनीति बनाई जाएगी.
15 जून को कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक, सदानंद सिंह बोले- हार पर करेंगे आत्ममंथन - मानसून सत्र
15 जून को विधानमंडल दल की अहम बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में लोकसभा चुनाव में मिली हार की भी चर्चा होगी.
हार के कारणों पर होगी विस्तृत चर्चा
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि शाम 7 बजे से 15 जून को बैठक होगी. जिसमें सभी विधायक और विधान पार्षद शामिल होंगे. इस बैठक में हार के कारणों पर विस्तृत रूप से चर्चा होगी. साथ ही महागठबंधन को लेकर जो भी फैसला लिया जाएगा उसे कांग्रेस आलाकमान के पास पहुंचाया जाएगा.
28 जून से शुरू हो रहा मानसून सत्र
विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह का कहना है कि मानसून सत्र 28 जून से शुरू हो रहा है. उसकी तैयारी के लिए भी यह बैठक बुलाई गई है. सत्र में पार्टी की रणनीति क्या होगी उस पर भी विचार किया जाएगा.