बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: रोड शो के बाद बोले राहुल गांधी- शत्रुघ्न सिन्हा में धड़कता है बिहार का दिल, दीजिए भरपूर आशीर्वाद - loksabha election 2019

आज राहुल गांधी पटना में बिहारी बाबू के लिए रोड किया. ये रोड शो राजेंद्र नगर के मोइनुल हक स्टेडियम के शुरू होकर बुद्ध मूर्ति तक जाकर खत्म हुआ.

राहुल गांधी का रोड शो

By

Published : May 16, 2019, 6:54 PM IST

Updated : May 16, 2019, 8:07 PM IST

पटना:पाटलिपुत्र के विक्रम में राजद प्रत्‍याशी मीसा भारती के लिए वोट मांगने के बाद राहुल गांधी अब शत्रुघ्‍न सिन्हा के लिए पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में रोड शो किया.

राहुल गांधी रोड शो Live Update :
इससे पहले विक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन की प्रत्याशी और राजद नेता मीसा भारती के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव भी मंच पर मौजूद थे.

राहुल गांधी का रोड शो

तेज प्रताप दिखे नाराज
तेज प्रताप यादव मंच पर राहुल गांधी के साथ दिखे. हालांकि तेज प्रताप को मंच से भाषण देने का कोई मौका नहीं मिला. इसको लेकर तेज प्रताप नाराज दिखे. तेज प्रताप ने कहा कि वे इसकी शिकायत राहुल गांधी से करेंगे.

19 मई को अंतिम चरण का मतदान
पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में अंतिम चरण के तहत 19 मई को मतदान होना है. शत्रुघ्न सिन्हा इससे पहले भाजपा के टिकट पर पटना साहिब से दो बार चुनाव जीत चुके हैं. कुछ दिन पहले ही वे भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए हैं.

राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष

पालीगंज में चुनावी सभा:

  • कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिक्रम खेल मैदान में चुनावी सभा को किया संबोधित.
  • पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी मीसा भारती के लिए मांगा वोट.
  • मीसा भारती ने भी सभा को किया संबोधित. इस दौरान तेजस्वी यादव और तेज प्रताप मंच पर रहे मौजूद.

नरेंद मोदी पर साधा निशाना:

  • नरेंद मोदी पर देश को लूटने का लगाया आरोप.
  • सभा में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अच्छे दिन लाने का वादा किया था, मगर आज तक अच्छे दिन नहीं आए.
  • राहुल गांधी ने कहा कि उनके वादे के अनुसार अभी तक किसानों के बैंक में 15 लाख नहीं आया है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में जो पैसा मिला है वो अनिल अंबानी को मिला है.
  • राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों, नौजवानों को ठगने का काम किया है.

जनता से क्या कहा:

  • किसानों के फसल का उचित मूल्य देने का किया वादा.
  • केंद्र में सरकार बनने पर 10 दिन में करेंगें किसानों का कर्ज माफ.
  • 10 लाख युवाओं को पंचायत में देंगे रोजगार.
  • 2019 के चुनाव के बाद युवाओं को रोजगार के लिए पैसा उपलब्ध कराने का वादा.
Last Updated : May 16, 2019, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details