बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में बाल-बाल बचे तेज प्रताप, अस्पताल में भर्ती - road accident

पटना के इको पार्क के पास तेज प्रताप की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में तेज प्रताप को घुटने में चोट आई है.

तेज प्रताप यादव

By

Published : May 31, 2019, 2:43 PM IST

पटना:लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव सड़क हादसे में बाल-बाल बचे हैं. तेज को घुटने में चोट लगी है. वहीं, गाड़ी में बैठे उनके समर्थक का सर फट गया है.

इमरजेंसी वॉर्ड

इको पार्क के पास की घटना
राजधानी के ईको पार्क के पास तेज प्रताप की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना राजधानी वाटिका (इको पार्क) के पास की है. स्थानीय लोगों ने बताया की दुर्घटना के समय तेज प्रताप यादव के एस्कॉर्ट भी आगे-आगे चल रहे थे, लेकिन दूसरी तरफ से आ रही गाड़ी ने तेज प्रताप यादव की गाड़ी में टक्कर मार दी .

मीसा पहुंची अस्पताल

सहयोगी का फटा सर
गाड़ी में तेज प्रताप के साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे. इस हादसे में तेज प्रताप को जहां घुटने के साथ-साथ कंधे पर भी चोटें आई हैं. वहीं इस दुर्घटना में तेज प्रताप के एक सहयोगी का सर में चोट लगने की सूचना है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

संवाददाता, पटना

पारस अस्पताल में भर्ती
दुर्घटना के बाद तेज प्रताप को राजा बाजार स्थित पारस अस्पताल ले जाया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details