पटना:राष्ट्रीय जनता दल के विधानमंडल दल की बैठक बुधवार को राबड़ी आवास पर होने वाली है. शाम 4 बजे से होने वाली बैठक में पार्टी के सभी विधायक, विधान पार्षद और बड़े नेता शामिल होंगे. इसमें लोकसभा चुनाव में हुई पार्टी की हार के कारणों की समीक्षा होगी. इस बैठक से पहले दोपहर 2 बजे राबड़ी आवास पर ही महागठबंधन के नेताओं की बैठक होगी.
EVM पर फोड़ा हार का ठीकरा
मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के संसदीय दल की बैठक में पार्टी के सभी उम्मीदवारों ने एक सुर में ईवीएम पर अपनी हार का ठीकरा फोड़ा था. इसके बाद पार्टी ने 13 सदस्यीय समिति बनाई है. इसके समिति के अध्यक्ष जगदानंद सिंह होंगे और उनके साथ आलोक मेहता और अब्दुल बारी सिद्दकी चुनाव में हुई हार में ईवीएम के रोल की जांच करेंगे.
भाई वीरेंद्र, मुख्य प्रवक्ता, आरजेडी 'EVM में हुआ है घपला'
आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने बताया कि बैठक में हार के कारणों की विवेचना की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि ईवीएम ने जिस तरह से इस बार कमाल दिखाया है, उससे कहीं न कहीं यह तय हो गया है कि बड़े पैमाने पर देश भर में ईवीएम में गड़बड़ी की गई है. तभी बीजेपी ने यह जीत हासिल की है.
बैठक में होगी हार की समीक्षा
लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार को लेकर आरजेडी के तमाम विधायक और विधान पार्षद 2 बजे राबड़ी आवास पर जुटेंगे. यहां राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ हार के कारणों पर समीक्षा होगी.
राबड़ी आवास पर नेताओं का जमावड़ा
बता दें कि 4 बजे आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक से पहले महागठबंधन के नेता राबड़ी आवास पर जुटेंगे. यहां लोकसभा चुनाव में हुई हार पर समीक्षा की जाएगी. इस बैठक में उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी और कांग्रेस की ओर से बड़े नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.