पटना:नियोजित शिक्षकों के समान काम समान वेतन को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने सामने है. मीसा भारती ने कहा कि शिक्षकों को उनका वेतन मिलना चाहिए. जब उनकी सरकार सत्ता में आएगी तो वो इस पर विचार करेंगी. इस पर सत्ता पक्ष का कहना है कि ये शिक्षक आरजेडी के झांसे में नहीं आने वाले हैं. उनकी सरकार समय-समय पर उनके वेतन में वृद्धि करती रहती है.
मीसा भारती पर साधा निशाना
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू के 15 वर्षों के कार्यकाल में शिक्षा हो या कोई नियुक्ति किसी पर भी काम नहीं हुआ है. अब मीसा भारती शिक्षकों को गुमराह करने में लगी है. ऐसे बयान देकर वो शिक्षकों को अपने पक्ष में करना चाहती हैं. मगर शिक्षक उनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं.