'बजट में बेरोजगारों और युवाओं के लिए कुछ खास नहीं' - General Budget
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश कर दिया है. बजट को लेकर समाज के सभी तबके से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. वहीं, आर्थिक मामलों के जानकार इस बजट को चुनावी बजट बता रहे हैं. युवाओं के लिए वे इस निराशाजनक करार दे रहे हैं.
goel
केंद्र सरकार के आम बजट को लेकर बिहार में मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है. आर्थिक विशेषज्ञ अरुण मिश्र ने कहा कि यह चुनावी बजट है. किसानों और मजदूरों में काफी आक्रोश था, लिहाजा नरेंद्र मोदी सरकार ने उनकी नाराजगी को दूर करने की कोशिश की है. मगर किसानों की समस्या को नजरअंदाज किया गया है.
अरुण मिश्र, आर्थिक विशेषज्ञ