बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बजट में बेरोजगारों और युवाओं के लिए कुछ खास नहीं' - General Budget

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश कर दिया है. बजट को लेकर समाज के सभी तबके से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. वहीं, आर्थिक मामलों के जानकार इस बजट को चुनावी बजट बता रहे हैं. युवाओं के लिए वे इस निराशाजनक करार दे रहे हैं.

goel

By

Published : Feb 1, 2019, 3:23 PM IST

केंद्र सरकार के आम बजट को लेकर बिहार में मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है. आर्थिक विशेषज्ञ अरुण मिश्र ने कहा कि यह चुनावी बजट है. किसानों और मजदूरों में काफी आक्रोश था, लिहाजा नरेंद्र मोदी सरकार ने उनकी नाराजगी को दूर करने की कोशिश की है. मगर किसानों की समस्या को नजरअंदाज किया गया है.

अरुण मिश्र, आर्थिक विशेषज्ञ

अरुण मिश्रा का कहना है कि एक तरफ मध्यमवर्ग को लुभाने के लिए इनकम टैक्स की सीमा 5,00,000 तक की गई है, लेकिन यूथ के लिए बजट में कुछ नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि बेरोजगारी को लेकर भी सरकार ने बजट में कोई ऐसी घोषणा नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details