पटना: एयरपोर्ट पर रविशंकर प्रसाद और आरके सिन्हा के समर्थकों के बीच हुई झड़प ने विपक्ष को बोलने के लिए बड़ा मौका दे दिया है. आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इस झड़प से ये तो साबित हो गई कि दोनों नेताओं में चुनाव लड़ने को लेकर जबरदस्त मनमुटाव है.
'शत्रुघ्न सिन्हा की जीत देखकर घबराहट में BJP, इसलिए आपस में ही लड़ रहे हैं'
पटना एयरपोर्ट पर रविशंकर प्रसाद और आरके सिन्हा के समर्थकों में हुई झड़प पर आरजेडी ने कटाक्ष किया है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि झगड़ा बता रहा है कि बीजेपी में कुछ भी ठीक नहीं है. शत्रुघ्न सिन्हा की संभावित जीत देखकर ये लोग घबरा गए हैं.
भाई वीरेंद्र ने कहा कि रविशंकर प्रसाद और आरके सिन्हा दोनों बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और उनके बीच इस तरह का मनमुटाव और समर्थकों के बीच झड़प से यह भी साफ हो गया है कि महागठबंधन के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा की उम्मीदवारी के कारण बीजेपी नेताओं में घबराहट हैं.
बता दें कि पटना साहिब से बीजेपी के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पहली बार पटना पहुंचे थे. पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद आरके सिन्हा के समर्थकों ने उन्हे काले झंडे दिखाए, उसके बाद काफी समय तक एयरपोर्ट पर दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच जमकर झड़प हुई.