नई दिल्ली/पटना: पीएम मोदी आज शाम 7 बजे शपथ लेंगे. इससे पहले पीएमओ से एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद को पीएमओ से कॉल आया है. सूत्रों के मुताबिक मोदी कैबिनेट में उनकी जगह को लेकर फोन किया गया है.
नित्यानंद राय और आरसीपी सिंह को अहम जिम्मेदारी बिहार का होगा दबदबा
मोदी सरकार में इस बार बिहार से ज्यादा मंत्री हो सकते हैं. प्रदेश से इस बार 39 सांसद जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं. बीजेपी-जेडीयू से 7 सांसदों का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. इनमें से 4 के नाम पर मुहर लग चुकी है. रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय और आरसीपी सिंह को अहम जिम्मेदारी मिल सकती है.
बीजेपी कोटे से होंगे 4-5 मंत्री!
बीजेपी ने इस बार 17 सीटों पर जीत हासिल की है. माना जा रहा है कि 4-5 सांसदों को मंत्री बनाया जा सकता है. इनमें से सभी लोग पुराने चेहरे ही हो सकते हैं. पिछली कैबिनेट में हिस्सा रहे रविशंकर प्रसाद, आरके सिंह, रामकृपाल यादव और गिरिराज सिंह को दोबारा मौका मिलना तय है. हालांकि पिछली सरकार में राधामोहन सिंह, अश्विनी चौबे भी मंत्रिमंडल का हिस्सा थे.
पटना से संवाददाता अविनाश की रिपोर्ट जेडीयू से 3 मंत्री होंगे शामिल!
16 सांसद जीतने वाले जेडीयू की भूमिका इस बार बेहद अहम होगी. उसके 3 सांसदों को मंत्री बनाने की बात कही जा रही है. जिनमें नीतीश कुमार के बेहद करीबी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, आरसीपी सिंह और संतोष कुशवाहा के नाम पर करीब-करीब मुहर लग चुकी है. आरसीपी सिंह राज्यसभा के सांसद हैं.
इन नामों पर भी लगी मुहर
- अर्जुन मेघवाल
- रविशंकर प्रसाद
- रामविलास पासवान
- बाबुल सुप्रियो
- पीयूष गोयल
- रामदास अठावले
- जी किशन रेड्डी
- स्मृति ईरानी
- किरण रिजिजू
- कृष्ण पाल गुर्जर
- रामदास अठावले
- मुख्तार अब्बास नकवी