पटना: 30 मई को पटना यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में सत्र 2016-18 के लगभग 1800 छात्रों को डिग्री दी जाएगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल करेंगे. दीक्षांत समारोह के लिए पीयू प्रशासन जोर शोर से तैयारी में जुटा है.
वेबसाइट पर गोल्ड मेडल हासिल करने वालों की लिस्ट
पीयू प्रशासन के मुताबिक 2016 -18 में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले स्टूडेंट्स की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. इस सूची के संबंध में आपत्ति 14 मई तक ही स्वीकार किए जाएंगे.
कुल 42 छात्र-छात्राओं को मिलेंगे गोल्ड मेडल
इस बार कुल 42 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिए जाने हैं. इनमें 31 छात्राएं और 11 छात्र हैं, मानविकी संकाय में 10 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे, जिनमें 6 छात्रों ने अपने नाम दर्ज किए हैं. सोशल साइंस में चार छात्रों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे.
बेटियों ने मारी बाजी
साइंस में बेटियों ने बाजी मारी है. 13 में से 11 गोल्ड मेडल छात्राओं ने अपने नाम किए हैं. कॉमर्स में एक गोल्ड मेडल छात्रा को दिया जाएगा. फैकल्टी ऑफ लॉ और फैकल्टी ऑफ एजुकेशन में भी छात्राओं ने ही गोल्ड मेडल हासिल किया. 2015 में 24 छात्रों ने गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे.
सत्र 2015-17 के लिए भी आयोजित हुआ था कार्यक्रम
बता दें कि सत्र 2015-17 के लिए भी इसी साल 20 जनवरी को कृष्ण मेमोरियल हॉल में दीक्षांत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दीक्षांत समारोह में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी शामिल हुए थे.
गोल्ड मेडल हासिल करने वालों का नाम