बिहार

bihar

ETV Bharat / state

30 मई को PU का दीक्षांत समारोह, बेटियों को मिलेंगे 42 में से 31 गोल्ड मेडल

पटना यूनिवर्सिटी 2016-2018 के छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह 30 मई को आयोजित करेगा. इसके लिए तमाम तैयारियां की जा रही हैं.

By

Published : May 5, 2019, 12:27 PM IST

Updated : May 5, 2019, 12:56 PM IST

पटना यूनिवर्सिटी

पटना: 30 मई को पटना यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में सत्र 2016-18 के लगभग 1800 छात्रों को डिग्री दी जाएगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल करेंगे. दीक्षांत समारोह के लिए पीयू प्रशासन जोर शोर से तैयारी में जुटा है.

वेबसाइट पर गोल्ड मेडल हासिल करने वालों की लिस्ट
पीयू प्रशासन के मुताबिक 2016 -18 में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले स्टूडेंट्स की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. इस सूची के संबंध में आपत्ति 14 मई तक ही स्वीकार किए जाएंगे.

कुल 42 छात्र-छात्राओं को मिलेंगे गोल्ड मेडल
इस बार कुल 42 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिए जाने हैं. इनमें 31 छात्राएं और 11 छात्र हैं, मानविकी संकाय में 10 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे, जिनमें 6 छात्रों ने अपने नाम दर्ज किए हैं. सोशल साइंस में चार छात्रों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे.

बेटियों ने मारी बाजी
साइंस में बेटियों ने बाजी मारी है. 13 में से 11 गोल्ड मेडल छात्राओं ने अपने नाम किए हैं. कॉमर्स में एक गोल्ड मेडल छात्रा को दिया जाएगा. फैकल्टी ऑफ लॉ और फैकल्टी ऑफ एजुकेशन में भी छात्राओं ने ही गोल्ड मेडल हासिल किया. 2015 में 24 छात्रों ने गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे.

पटना यूनिवर्सिटी

सत्र 2015-17 के लिए भी आयोजित हुआ था कार्यक्रम
बता दें कि सत्र 2015-17 के लिए भी इसी साल 20 जनवरी को कृष्ण मेमोरियल हॉल में दीक्षांत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दीक्षांत समारोह में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी शामिल हुए थे.

गोल्ड मेडल हासिल करने वालों का नाम

फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटी-

  • रुचि कुमारी शर्मा-हिंदी
  • छवि कुमारी-अंग्रेजी
  • अंजलि कुमारी-संस्कृत
  • पंकज कुमार-मैथिली
  • मुनमुन दास-बांग्ला
  • मोहम्मद फहीम अहमद अंसारी-अरेबिक
  • मोहम्मद अजीज-पर्शियन
  • होजाएयफा शकील-उर्दू
  • अजीत कुमार-दर्शनशास्त्र
  • सोनम राज-एमजेएमसी

फैकल्टी ऑफ साइंस-

  • रंजीत कुमार-फिजिक्स
  • नेहा आशिक-केमिस्ट्री
  • प्रिया पांडे-जूलॉजी
  • रोजलीन-जूलॉजी
  • चांदनी-बॉटनी
  • आकाश कुमार-मैथ्स
  • मरिया समरीन-स्टैटिस्टिक्स
  • कुसुम कुमारी-बायो केमिस्ट्री
  • निभा सिंह-बायोटेक्नोलॉजी
  • साईमा अंजुम-इनवायरमेंटल
  • प्रियंका झा-हर्बल केमिस्ट्री
  • कुमारी शिल्पी-एमसीए

फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस -

  • पूजा कुमारी-इतिहास
  • चेतन कुमार-पॉलिटिकल साइंस
  • पूजा कुमारी-होम साइंस
  • प्रियंका चौबे-एंशियंट हिस्ट्री
  • श्रेया संगम-सोशियोलॉजी
  • पूजा प्रिया-इकोनोमिक्स
  • मुग्धा-इकोनॉमिक्स
  • नाजिया अंजुम-साइकोलॉजी
  • अंजली-पीएनआर
  • पवन कुमार-रूरल सट्डीज
  • मधुबाला कुमारी-सोशल वर्क
  • कंचन कुमारी-म्यूजिक
  • दीपक कुमार-वीमेंस स्टडीज
  • अनुपम-एमलिस

फैकल्टी ऑफ कॉमर्स -

  • शिवानी आनंद-कॉमर्स
  • अनुज कुमार-एमबीए

फैकल्टी ऑफ लॉ-

  • श्रेया

फैकल्टी ऑफ एजूकेशन-

  • पुष्पा कुमारी- एमएड
Last Updated : May 5, 2019, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details