पटना : विधानसभा परिसर में कड़ी सुरक्षा के बावजूद तेजप्रताप यादव अपने प्राइवेट बाउंसर के साथ सदन के पोर्टिको में पहुंचे. हथियारों से लैस बाउंसर की कुल संख्या 6 बताई जा रही है. ये बाउंसर मीडिया को देखकर भागने लगे. इसे विधानसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक बताई जा रही है.
हालांकि इस मामले में तेजप्रताप और उनके बाउंसर कुछ भी कहने से बच रहे है. वहीं, पुलिस अधिकारी ने इस पर बताया कि ये मामला उनके दायरे से बाहर है.
एसएसपी करेंगी उचित कार्रवाई
इधर, जब एसएसपी गरिमा मलिक से इस बारे में पुछा गया तो उन्होंने बताया कि विधान परिषद में प्रोटोकॉल के तहत सभी को एंट्री मिलती है. अगर इसमें कहीं उल्लघंन हुआ है तो उसे चिन्हित कर उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
हंगामे के बीच जारी है कार्यवाही
बता दें कि विधानसभा का आज तीसरा दिन है. विपक्ष के हंगामे के सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. आरजेडी के विधायकों ने सदन के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी है. वहीं, आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष लगातार सरकार के खिलाफ हमले कर रहा है.