बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्रालय संभालने के बाद एक्शन में रामविलास, कहा- तेजी से पूरे होंगे कार्य - रोड मैक

रामविलास पासवान ने बताया कि बिहार में सूखे की स्थिति से निबटने के लिए केन्द्र सरकार, राज्य सरकार की मदद करेगी.

रामविलास पासवान, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री

By

Published : Jun 7, 2019, 10:08 PM IST

नई दिल्ली/पटना: उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने कार्यभार संभालते ही मंत्रालय का रोड मैप पेश किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि 27 जून को फूड सेक्रेटरी और जुलाई में सभी राज्यों के मंत्रियों की बैठक होगी. जिसमें खाद्य आपूर्ति को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही मंत्रालय 4 हजार रिक्तियों को भी जल्द पूरा करेगा.

साइलो योजना पर तेजी से होगा कार्य
रामविलास पासवान ने बताया कि बिहार में सूखे की स्थिति पर राज्य सरकार को केंद्र सरकार मदद करेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि अनाज की बर्बादी को रोकने के लिए और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए 100 लाख टन क्षमता के साइलो बनाने की योजना थी. जिसमें पिछले सरकार में 6.75 लाख टन क्षमता के साइलो का निर्माण हुआ, बाकी 22 लाख टन साइलो के निर्माण का काम चल रहा है.

रामविलास पासवान, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री

ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट होगा लागू
एफसीआई पर उन्होंने कहा कि आईटी का उपयोग करते हुए इसमें ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम लगाया जाएगा. एफसीआई के 196 कार्यालय में 22 हजार कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एफसीआई पहले की तरह किसानों से धान और गेंहू की खरीद को जारी रखेगा. जिससे किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिल सकेगा.

FCI के मजदूरों को दी जाने वाली सुविधाओं में सुधार
उन्होंने बताया कि एफआईसी में तीन प्रकार के श्रमिक काम करते हैं, विभागीय, डेली पेमेन्ट सिस्टम, नो वर्क नो पे. इसके अलावा ठेकेदार के माध्यम से भी श्रमिक कार्य करते हैं. शांता कुमार कमेटी ने इस बात की सिफारिश की गई थी कि डीपीएस और नो वर्क नो पे पर कार्यरत श्रमिकों को दी जाने वाली सुविधाओं में सुधार किया जाए. इस दिशा में भी मंत्रालय काम कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details