पटना:सातवें चरण वाले संसदीय क्षेत्रों में मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस चरण में कुल 157 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें 137 पुरुष और 20 महिलाएं प्रत्याशी है. अंतिम चरण में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में चुनाव होने हैं.
इन जगहों पर 4 बजे तक होगा मतदान
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि काराकाट लोकसभा के डेहरी, काराकाट, गोह और नवीनगर विधानसभा, सासाराम के भभुआ, चैनपुर, चेनारी और सासाराम विधानसभा, पाटलिपुत्र के मसौड़ी और पालीगंज विधानसभा में शाम 4 बजे तक मतदान खत्म हो जाएगा. जबकि बाकी सभी सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा.
मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था
सातवें चरण में कुल 81 हजार कर्मी चुनावी ड्यूटी में तैनात रहेंगे. वहीं, 2 हजार 73 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है. इस दौरान 273 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी. साथ ही 20 हजार गाड़ियों का प्रयोग मतदान के दौरान किया जाएगा.