बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सातवें चरण के लिए तैयारियां पूरी, कुल 157 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

सातवें चरण के चुनाव में 157 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. इसके लिए कुल 15 हजार 811 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

संजय कुमार सिंह, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

By

Published : May 17, 2019, 11:41 PM IST

पटना:सातवें चरण वाले संसदीय क्षेत्रों में मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस चरण में कुल 157 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें 137 पुरुष और 20 महिलाएं प्रत्याशी है. अंतिम चरण में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में चुनाव होने हैं.

इन जगहों पर 4 बजे तक होगा मतदान
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि काराकाट लोकसभा के डेहरी, काराकाट, गोह और नवीनगर विधानसभा, सासाराम के भभुआ, चैनपुर, चेनारी और सासाराम विधानसभा, पाटलिपुत्र के मसौड़ी और पालीगंज विधानसभा में शाम 4 बजे तक मतदान खत्म हो जाएगा. जबकि बाकी सभी सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा.

मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था
सातवें चरण में कुल 81 हजार कर्मी चुनावी ड्यूटी में तैनात रहेंगे. वहीं, 2 हजार 73 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है. इस दौरान 273 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी. साथ ही 20 हजार गाड़ियों का प्रयोग मतदान के दौरान किया जाएगा.

सुरक्षा के पुख्ता के इंतजाम
चुनाव में किसी प्रकार का उन्माद न फैले, इसके लिए 20 हजार संदिग्धों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से एयर फोर्स का 1 हेलीकॉप्टर पटना एयरपोर्ट पर और 1 एयर एंबुलेंस की भी तैनाती रहेगी. साथ ही दियारा इलाके में घुड़सवार और मोटरबोट से पेट्रोलिंग की जाएगी.

मतदाता की संख्या:

  • कुल मतदाता 1 करोड़ 51 लाख 92 हजार 432
  • कुल सर्विस मतदाता - 60 हजार 176
  • कुल पुरुष मतदाता - 80 लाख 38 हजार 7
  • कुल महिला मतदाता - 71 लाख 53 हजार 924
  • कुल थर्ड जेंडर मतदाता - 501
  • कुल मतदान केंद्र - 15 हजार 811

मतदान केंद्रों की संख्या:

  • नालंदा में 2 हजार 248 मतदान केंद्र
  • पटनासाहिब में 2 हजार 7 मतदान केंद्र
  • पाटलिपुत्र में 2 हजार 50 मतदान केंद्र
  • आरा में 2 हजार 162 मतदान केंद्र
  • बक्सर में 1 हजार 856 मतदान केंद्र
  • सासाराम में 1 हजार 927 मतदान केंद्र
  • काराकाट में 1 हजार 869 मतदान केंद्र
  • जहानाबाद में 1 हजार 692 मतदान केंद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details