बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दूसरे चरण के चुनाव के लिए तैयारियां पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. लाइव वेबकास्टिंग समेत तमाम प्रबंध किए गए है.

संजय कुमार सिंह

By

Published : Apr 16, 2019, 11:21 PM IST

पटना: 18 अप्रैल को दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. हालांकि दूसरे चरण का चुनाव पहले चरण के मुकाबले कम चुनौतीपूर्ण है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, कि जहां पहले चरण में 15 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक ही मतदान का समय था, तो वहीं दूसरे चरण में सभी सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था
दूसरे चरण में 160 मतदान केंद्रों से आयोग ने लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है. इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर, पैरामिलिट्री, बीएमपी फोर्स और बिहार पुलिस के जवानों की तैनाती सुनिश्चित की है. चुनाव आयोग के मुताबिक सभी मतदान केंद्रों पर जवानों की तैनाती कर दी जाएगी.

ईवीएम की गड़बड़ी पर बदला जाएगा पूरा सेट
पहले चरण में ईवीएम की गड़बड़ी की सूचना पर चुनाव अधिकारी ने बताया कि वीवीपैट जुड़ने से अब वोटिंग करने के लिए तीन तरह के मशीन का इस्तेमाल किया जाता है. किसी भी मशीन में गड़बड़ी होने से पूरा सेट बदला जाता है. इस प्रक्रिया में थोड़ा वक्त जरूर लगता है लेकिन मतदान प्रभावित नहीं होता.

संजय कुमार सिंह, निर्वाचन अधिकारी का बयान

दूसरे चरण में कुल 69 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, जिसके भाग्य का फैसला 85.65 लाख मतदाता करेंगे

भागलपुर
कुल उम्मीदवार - 09
कुल मतदाता - 18 लाख 19हजार 243
पुरुष मतदाता - 9 लाख 62 हजार 350
महिला मतदाता - 8 लाख 56 हजार 825
थर्ड जेंडर - 69

बांका
कुल उम्मीदवार - 20
कुल मतदाता - 16 लाख 87 हजार 940
पुरुष मतदाता - 8 लाख 96 हजार 329
महिला मतदाता - 7 लाख 91 हजार 591
थर्ड जेंडर - 20

कटिहार
कुल उम्मीदवार - 10
कुल मतदाता - 16 लाख 51 हजार 966
पुरुष मतदाता - 8 लाख 74 हजार 742
महिला मतदाता - 7 लाख 74 हजार 147
थर्ड जेंडर - 77

पूर्णियां
कुल उम्मीदवार - 16
कुल मतदाता - 17 लाख 53 हजार 717
पुरुष मतदाता - 9 लाख 10 हजार 1
महिला मतदाता - 8 लाख 43 हजार 648
थर्ड जेंडर - 68

किशनगंज
कुल उम्मीदवार - 14
कुल मतदाता - 16 लाख 52 हजार 940
पुरुष मतदाता - 8 लाख 55 हजार 667
थर्ड जेंडर - 58

भागलपुर में सबसे ज्यादा मतदाता
दूसरे चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा मतदाता भागलपुर संसदीय क्षेत्र में है. सुरक्षा के लिहाज से यहां कई इलाके नदी किनारे होने की वजह से काफी महत्वपूर्ण है. वहीं बांका,कटिहार और किशनगंज में भी कई नदियों के होने की वजह से मोटर बोट से भी निगरानी की जाएगी. पूर्णिया में भी कई तरह की तैयारी की गई है. पूर्णिया एयर फोर्स स्टेशन में एयरफोर्स के दोनों हेलीकॉप्टरों की तैनाती की गई है. पटना एयरपोर्ट पर आपात स्थिति के लिए एयर एंबुलेंस को भी तैनात रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details