पटना: 18 अप्रैल को दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. हालांकि दूसरे चरण का चुनाव पहले चरण के मुकाबले कम चुनौतीपूर्ण है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, कि जहां पहले चरण में 15 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक ही मतदान का समय था, तो वहीं दूसरे चरण में सभी सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा.
लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था
दूसरे चरण में 160 मतदान केंद्रों से आयोग ने लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है. इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर, पैरामिलिट्री, बीएमपी फोर्स और बिहार पुलिस के जवानों की तैनाती सुनिश्चित की है. चुनाव आयोग के मुताबिक सभी मतदान केंद्रों पर जवानों की तैनाती कर दी जाएगी.
ईवीएम की गड़बड़ी पर बदला जाएगा पूरा सेट
पहले चरण में ईवीएम की गड़बड़ी की सूचना पर चुनाव अधिकारी ने बताया कि वीवीपैट जुड़ने से अब वोटिंग करने के लिए तीन तरह के मशीन का इस्तेमाल किया जाता है. किसी भी मशीन में गड़बड़ी होने से पूरा सेट बदला जाता है. इस प्रक्रिया में थोड़ा वक्त जरूर लगता है लेकिन मतदान प्रभावित नहीं होता.
दूसरे चरण में कुल 69 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, जिसके भाग्य का फैसला 85.65 लाख मतदाता करेंगे
भागलपुर
कुल उम्मीदवार - 09
कुल मतदाता - 18 लाख 19हजार 243
पुरुष मतदाता - 9 लाख 62 हजार 350
महिला मतदाता - 8 लाख 56 हजार 825
थर्ड जेंडर - 69