बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूनम सिन्हा ने जताया शॉटगन की जीत का भरोसा, कहा- अमित शाह का रोड शो बेअसर - Congress

शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा उनकी जीत पर आश्वस्त नजर आईं. उन्होेंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो को बेअसर बताया.

पूनम सिन्हा

By

Published : May 15, 2019, 4:48 PM IST

पटना: सपा नेता और शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने कांग्रेस नेता की जीत का भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि यहां माहौल बहुत ही अच्छा है. हमारी जीत तय है. वहीं उन्होंने अमित शाह के रोड शो के किसी भी तरह के असर से इनकार किया.

'19 मई का इंतजार'
अंतिम चरण में 19 मई को चुनाव होना है. इस चरण में पटना साहिब पर सबकी नजर है. यहां से बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनके प्रचार में एक बार फिर से उनकी पत्नी पूनम सिन्हा पूरी ताकत लगा दी हैं. पूनम सिन्हा ने कहा कि अब हमें 19 मई का इंतजार है, जब जनता हमें अपना आशीर्वाद देगी.

पूनम सिन्हा से बातचीत करते संवाददाता

'अपने नेता का इंतजार'
पति के चुनाव प्रचार में लगी पूनम सिन्हा ने यह भी कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह काे रोड शो का कोई असर नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि अब हमें अपने नेता कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का इंतजार है. उनके रोड शो की तैयारी जोर शोर से चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details