बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PMCH में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल, ऑपरेशन टलने से 2 मरीजों की मौत - Jr. doctor strike

अस्पताल प्रशासन ने हड़ताल के मद्देनजर सभी सीनियर डॉक्टर्स की ड्यूटी बढ़ा दी है. वहीं, सिविल सर्जन ने 50 डॉक्टरों की मांग की है.

PMCH में हड़ताल पर जूनियर डॉक्टर्स

By

Published : Jul 6, 2019, 12:42 PM IST

Updated : Jul 6, 2019, 2:33 PM IST

पटना: राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में एक बार फिर से जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. इस वजह से इलाज में देरी होने से दो मरीजों की मौत हो गई है. हड़ताल की वजह से ऑपरेशन टालना पड़ा, जिसके कारण दो मरीजों ने दम तोड़ दिया.

विभागाध्यक्ष को हटाने की मांग

जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर विजय कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल पद से हटाने की मांग की है और मांगे नहीं माने जाने पर हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है. जूनियर डॉक्टर्स ने सबसे पहले हड्डी रोग विभाग के कार्य का बहिष्कार किया. वहां कई मरीजों के ऑपरेशन टाल दिए गए.

2 दिन पहले का है मामला

दरअसल पूरा मामला 2 दिन पहले का है, जब पीजी के छात्रों को हड्डी विभाग के अध्यक्ष विजय कुमार ने फेल कर दिया था. इसे लेकर उनके कक्ष में पीजी छात्रों ने उस वक्त भी हंगामा किया. तत्कालीन हंगामे को अस्पताल प्रशासन और चिकित्सक महकमे ने बीच-बचाव कर शांत करा दिया था.

PMCH में हड़ताल पर जूनियर डॉक्टर्स

हड़ताल से मरीज परेशान

अब विभागाध्यक्ष विजय कुमार ने प्राचार्य से कार्रवाई करने की मांग की है, जिससे एक बार फिर से मामले ने तूल पकड़ लिया है और जेडीए ने कार्य बहिष्कार कर दिया है.हड़ताल से मरीज परेशान है.

शाम तक हालात सामान्य होने का आश्वासन

अस्पताल प्रशासन ने हड़ताल के मद्देनजर सभी सीनियर डॉक्टर्स की ड्यूटी बढ़ा दी है. वहीं, सिविल सर्जन ने 50 डॉक्टरों की मांग की है. हालांकि उन्होंने आश्वस्त किया है कि आज शाम तक हालात सामान्य हो जाएंगे.

Last Updated : Jul 6, 2019, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details