नई दिल्ली/पटना: प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी आज अपनी दूसरी पारी शुरू करेंगे. शाम 7 बजे उनका शपथ ग्रहण समारोह होगा. लगभग 90 मिनट के इस समारोह में देश-विदेश के कई नामचीन लोग हिस्सा लेंगे.
अबतक का अपडेट
- धीरे-धीरे साफ हो रही है मोदी कैबिनेट की तस्वीर
- इन नामों पर भी लगी मुहर: रविशंकर प्रसाद, रामविलास पासवान, नित्यानंद राय, आरसीपी सिंह, बाबुल सुप्रियो, पीयूष गोयल, रामदास अठावले, जी किशन रेड्डी, स्मृति ईरानी, किरण रिजिजू
- पियूष गोयल अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं
- साढ़े चार बजे मोदी सभी संभावित मंत्रियों के साथ चाय पर चर्चा करेंगे. इसके लिए उन मंत्रियों को फोन कर तय समय पर पीएम आवास पहुंचने के लिए कहा जा रहा है.
- बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ शाह की मुलाकात हो रही है.
- मोदी और अमित शाह की मुलाकात खत्म हो गई है.
- बंगाल में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजन भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. कोलकाता से उनकी ट्रेन नई दिल्ली पहुंच चुकी है.
- वहीं अमित शाह और पीएम मोदी के बीच कैबिनेट को लेकर चर्चा अबतक जारी है. सुबह अटल समाधि स्थल में श्रद्धांजलि के बाद शाह मोदी से मिलने उनके घर पहुंचे हैं.
- इन सबके बीच राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी हो चुकी है.बिम्सटेक सदस्य देशों के नेताओं को समारोह में खास तौर पर आंमत्रित किया गया है. साथ ही फिल्म, खेल और बिजनेस जगत की नामी हस्तियां भी इसमें शामिल होंगी.
- शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया-राहुल, अरविंद केजरीवाल, शिरकत करेंगे. भूटान और मॉरिशस के प्रधानमंत्री भी समारोह के लिए भारत आ चुके है.
- हालांकि कई नेता और मंत्री इस समारोह का हिस्सा नहीं होंगे, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह,पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इसमें शरीक नहीं होंगी.
- शपथ ग्रहण को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं राजधानी में दिल्ली पुलिस और सुरक्षा बलों के दस हजार जवानों को तैनात किया गया है
महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि
शपथ ग्रहण के पहले आज सुबह ही नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थलों पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
अटल समाधि स्थल पहुंचे पीएम
राजघाट के बाद पीएम मोदी ने अटल समाधि स्थल पर जाकर उन्हें नमन किया. उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत तमाम बीजेपी सांसद भी मौजूद रहे. मोदी के साथ बीजेपी के सभी सांसदों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी.