बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उमस भरी गर्मी के बीच झमाझम बारिश से पटना का मौसम हुआ सुहाना - उमस

तेज बारिश से प्रदर्शनकारी के तितर-बितर होने के कारण विधानसभा में तैनात पुलिसकर्मी और अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली.

पटना में बारिश

By

Published : Jul 18, 2019, 8:07 PM IST

पटना: जुलाई के महीने में भी राजधानीवासी उमस गर्मी का सामना कर रहे हैं. पिछले तीन-चार दिनों से शहर में भीषण गर्मी पड़ रही थी. लेकिन गुरुवार को तेज बारिश से पटना वासियों को राहत मिली है. घंटे भर की बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई और मौसम सुहाना हो गया.

पटना में बारिश

पुलिसकर्मी और अधिकारियों को भी राहत
हुआ यूं कि गुरुवार को पटना में नियोजित शिक्षक सेवा संघ अपनी मांगों को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. तभी तेज बारिश आने से प्रदर्शनकारी उससे बचने के लिए अलग-अलग जगहों पर छुप गए. प्रदर्शनकारी के तितर-बितर होने के कारण विधानसभा में तैनात पुलिसकर्मी और अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली.

सदन में चलती रही कार्यवाही
हालांकि तेज बारिश के दौरान भी विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही चलती रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details